Haryana CM Saini Japan Visit Update : हरियाणा व जापान के बीच आर्थिक,औद्योगिक व सांस्कृतिक सहयोग होगा मजबूत

हरियाणा व जापान के बीच आर्थिक,औद्योगिक व सांस्कृतिक सहयोग होगा मजबूत

Haryana CM Saini Japan Visit Update

Haryana CM Saini Japan Visit Update

Haryana CM Saini Japan Visit Update : चंडीगढ़, 5 अक्तूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय औद्योगिक संबंधों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकसित भारत - विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

मुख्यमंत्री का यह दौरा हरियाणा को वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जापान रवाना होने से पहले कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र के 42 वादों को सरकार ने पहले ही साल में पूरा कर दिया है। इनमें सबसे अहम महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडो-लक्ष्मी योजना है।

 

उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के 90 वादों को पूरा करने के लिए काम चल रहा है। अधिकतर वादों को धरातल पर लागू करने के लिए योजनाओं के ड्राफ्ट तैयार हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर की सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठकों से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे।

दोपहर में मुख्यमंत्री टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इस दौरान जेईटीआरओ,एआईएसआईएन,एयर वाटर,टीएएसआई,नाम्बू, डेंसो,सिट्ज़,निसिन फूड्स,कावाकिन होल्डिंग्स,सुमितोमो कॉर्पोरेशन और टोप्पन  जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर से भी औपचारिक भेंट करेंगे। उसी शाम भारतीय दूतावास में आयोजितगीता महोत्सव के सामुदायिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे।

सात अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) के माध्यम से ओसाका पहुंचेंगे, जहां वे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेंगे। वे हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे और जापान के मेयरों एवं व्यावसायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमुख जापानी कंपनियों क्योसेरा,मिनिबिया मित्सुमी,मित्सुई किंज़ोकु कंपोनेंट्स,होरिबा लिमिटेड के नेतृत्व से भी भेंट करेंगे। शाम को वे ओसाका में आयोजित निवेश रोड शो में भाग लेकर हरियाणा के औद्योगिक इकोसिस्टम को प्रस्तुत करेंगे और जापानी निवेशकों को राज्य में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुजुकी के उच्च स्तरीय प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ओसाका स्थित कुबोटा संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण तकनीकों पर चर्चा करेंगे। ओसाका प्रीफेक्चर के गवर्नर के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी।