Haryana CM Manohar Lal Action: हरियाणा के CM का बड़ा एक्शन; मनोहर लाल ने करनाल सदर थाने के SHO को किया सस्पेंड
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

हरियाणा के CM का बड़ा एक्शन; मनोहर लाल ने इस थाने के SHO को किया सस्पेंड, एक अन्य SHO और SI पर भी कार्रवाई, मामला समझिए

 Haryana CM Manohar Lal Action Karnal SHO Suspended

Haryana CM Manohar Lal Action Karnal SHO Suspended

Haryana CM Manohar Lal Action: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया है। सीएम खट्टर ने करनाल सदर थाने के SHO मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही थाने में तैनात एक अन्य एसआई महावीर सिंह पर भी कार्रवाई की। जबकि करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा का भी तबादला कर दिया। तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि, ये बदसलूकी कर रहे थे। वहीं इन तीनों पर यह कार्रवाई तब हुई जब इन्होंने बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और अभद्रता की।

सीएम तक पहुंचाई गई शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, बदसलूकी के मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उन्हें शिकायत दी थी। खट्टर को बताया गया कि, इन पुलिसवालों का बर्ताव बिलकुल भी सही नहीं है। ये थाने में शिकायती काम भी सही से नहीं सुनते हैं। ऊपर से अपशब्दों के साथ अभद्रता करते हैं। बताया जाता है कि, शिकायत मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल ने फीडबैक लिया और इसके बाद सदर थाने के एसएचओ मनोज कुमार को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया। इसके साथ ही सदर थाने के एसआई महावीर सिंह और करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा पर भी कार्रवाई की।

यह पढ़ें- UPSC ने सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम-2023 का रिजल्ट जारी किया; यहां से PDF कर लें डाउनलोड, देखें कितने अभ्यर्थियों को मिली सफलता