Haryana Civil Secretariat: हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम रही विजयी

हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम रही विजयी

Haryana Civil Secretariat

हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम रही विजयी

Haryana Civil Secretariat: पंचकूला अगस्त 29: ताऊ देवीलाल स्टेडियम, पंचकूला में आयोजित किए जा रहे इंटर डिपार्टमेंट स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में  हरियाणा सिविल सचिवालय और हरेरा की टीम के बीच मैच खेला  गया। इस मैच में हरियाणा सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला किया। टीम को दोनों ओपनर बल्लेबाजों प्रवीण कुमार 20 (18) और हनुमंत 38(35) ने शानदार शुरुआत दी। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और सचिवालय की टीम 19.3 ओवर में 122 रन पर सभी विकेट गंवा बैठी। हरेरा की और से तजिंदर दुल्लत ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हरेरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आज़ाद सिंह के 29 गेंदों पर 35 और संदीप कुमार के 16 गेंदों पर 22 रनों की मदद से जीत की उम्मीद बनाए रखी लेकिन सिविल सचिवालय की टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए लगातार विकेट चटकाए। प्रवीण कुमार और प्रदीप जागलान की घातक गेंदबाजी की बदौलत मैच 17 रनों से जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री धर्मपाल पुनिया, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रवीण कुमार को उनके 20 रनों की पारी और 2 विकेट चटकाने के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।