IAS Anurag Rastogi Extension: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; 1 साल के लिए कार्यकाल बढ़ाया
BREAKING
जम्मू-कश्मीर में CRPF जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी; इतने जवान हुए शहीद, दिल्ली तक मचा हड़कंप, उधमपुर में हुआ ये हादसा ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी का बहुत बड़ा बयान; बोले- भारत समझौता नहीं करेगा, मैं जानता हूं मुझे व्यक्तिगत रूप से बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी 'सामने सैलाब का बवंडर, जिंदा बचने के लिए भागते लोग'; पल में तिनके की तरह बहे, रोंगटे खड़े कर रहा उत्तरकाशी का ये नया वीडियो मोहाली में फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट; इतने लोगों की मौत, धमाका इतना तेज की फैक्ट्री की छत फटकर नीचे गिरी, आसपास की बिल्डिंग हिलीं बैंक लोन पर राहत की खबर; RBI ने फिर लिया बड़ा फैसला, Repo Rate को लेकर गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने किया ये ऐलान

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र की मंजूरी, इसी 30 जून को थी रिटायरमेंट

Haryana Chief Secretary IAS Anurag Rastogi Gets Extension

Haryana Chief Secretary IAS Anurag Rastogi Gets Extension

IAS Anurag Rastogi Extension: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (IAS Anurag Rastogi) को एक्सटेंशन मिल गई है। आईएएस रस्तोगी का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है। इसी 30 जून को अनुराग रस्तोगी की रिटायरमेंट थी। लेकिन रिटायरमेंट से पहले रस्तोगी को एक साल का सेवा विस्तार दे दिया गया। केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन को मंजूरी दी है।

एक साल और बने रहेंगे हरियाणा के मुख्य सचिव

रिटायर होने के बाद रस्तोगी मुख्य सचिव पद से रिलीव हो जाते। मगर एक्सटेंशन मिलने के बाद अब वह एक साल और हरियाणा के मुख्य सचिव बने रहेंगे। बताया जाता है कि, हरियाणा सरकार ने रस्तोगी को एक्सटेंशन देने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। जहां हरियाणा सरकार की सिफारिश पर ही केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार को एक्सटेंशन को लेकर अवगत करा दिया है।

1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुराग रस्तोगी

अनुराग रस्तोगी 1990 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें इसी साल फरवरी में हरियाणा को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। रस्तोगी ने उस समय विवेक जोशी की जगह ली थी। जिन्हें तब भारत का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। अनुराग रस्तोगी हरियाणा सरकार के करीबी और भरोसेमंद अधिकारी माने जाते हैं। सीएम सैनी से भी रस्तोगी के अच्छे संबंध हैं।

 

IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति