Haryana announces new transfer policy:

हरियाणा में तबादलों की नई नीति घोषित: शिक्षक मर्जी से चुन सकेंगे स्कूल, पति-पत्नी में सिर्फ एक को लाभ

20 IAS Officers Transferred in Haryana

Haryana announces new transfer policy:

Haryana announces new transfer policy:  हरियाणा में नौ साल के भीतर तीसरी बार शिक्षकों की आनलाइन तबादला नीति में बदलाव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संशोधित तबादला नीति की अधिसूचना जारी कर दी है। नई तबादला नीति के तहत राज्य में तीन विशेष जगहों पर तैनाती वाले शिक्षकों को 10 फीसद अतिरिक्त वेतन (बेसिक/डीए) दिया जाएगा।

इस पालिसी के तहत दूरदराज के इलाकों में पोस्टिंग पाने वाले शिक्षकों को उनके मूल वेतन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी और हर महीने 10 हजार रुपये का भत्ता मिलेगा। यह पालिसी मौजूदा जोन सिस्टम को खत्म कर 80 अंकों की मेरिट प्रणाली लागू करेगी, जिसके आधार पर तबादले होंगे। साथ ही, पति पत्नी को एक साथ ट्रांसफर का लाभ नहीं मिलेगा, यानि सिर्फ एक साथी को ही इसका लाभ मिल पाएगा।

नई पालिसी के तहत मोरनी, हथीन और नूंह जैसे पिछड़े इलाकों में तैनात शिक्षकों को अतिरिक्त वित्तीय लाभ प्रदान करना है। शिक्षक इन जगहों पर मर्जी से पोस्टिंग चुनते हैं, तो उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा। शिक्षक आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम के तहत राज्य में किसी भी स्कूल को अपनी पोस्टिंग के लिए चुन सकेंगे।