Haryana IAS Officers: हरियाणा में 7 ट्रेनी IAS अफसरों को SDO का चार्ज; सभी 2023 बैच के, अंकिता पंवार की नूंह पोस्टिंग

हरियाणा में 7 ट्रेनी IAS अफसरों को SDO का चार्ज; सभी 2023 बैच के, अंकिता पंवार की नूंह पोस्टिंग, देखें कौन कहां रहेगा नियुक्त

Haryana 7 Trainee IAS Officers Appointed As SDO List

Haryana 7 Trainee IAS Officers Appointed As SDO List

Haryana IAS Officers: हरियाणा सरकार ने 7 ट्रेनी IAS अफसरों की नियुक्ति की है। ये सभी आईएएस अफसर 2023 बैच के हैं। जिन्हें अब सब डिविजनल ऑफिसर (SDO) लगाया गया है। जारी आदेश के अनुसार, अंडर ट्रेनिंग आईएएस अंकिता पंवार को नूंह SDO, अनिरुद्ध यादव को नारनौल SDO और हरियाणा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट लिमिटेड का डिप्टी CEO व अभिनव सिवाच को पिहोवा SDO नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार ट्रेनी IAS आकाश शर्मा को टोहाना SDO, कनिका गोयल महेन्द्रगढ़ SDO, योगेश सैनी को चरखी-दादरी SDO और रवि मीणा को तोशाम SDO नियुक्त किया गया है। इससे पहले इन जगहों पर SDO के चार्ज HCS अधिकारियों के पास थे। जिन्हें रिलीव किया गया है। कहा गया है कि, रिलीव किए गए HCS अधिकारियों की पोस्टिंग को लेकर बाद में आदेश जारी किया जाएगा।

Haryana 7 Trainee IAS Officers Appointed As SDO List

 

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट