Hail fell after strong winds in Panchkula

पंचकूला में तेज हवाओं के बाद पड़े ओले, लुढ़का तापमान

Hail fell after strong winds in Panchkula

Hail fell after strong winds in Panchkula

Hail fell after strong winds in Panchkula- पंचकूला। 24 घंटे से उत्तर भारत में फिर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर पंचकूला में भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिन भर चली तेज हवाओं का सिलसिला रात को कुछ देर के लिए थम ही था कि अचानक तड़तड़ाहट की गूंज के साथ आसमान से ओले गिरने लगे और देखते ही देखते मैदान सफेद चादर में तब्दील हो गए। हालांकि 5 मिनट से भी कम समय तक हुई ओलावृष्टि ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया है।

इस बीच ठंड ने भी अपना फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया है। जहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहा है वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने बीते दिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश,  बिजली चमकने और ओले पड़ने के संकेत पहले ही दे दिए थे। मंगलवार को भी बारिश और हवाएं चलने की संभावना है।