पंजाब विधानसभा में राज्यपाल ने पेश किया मान सरकार का रोडमैप, घरों में ही हल हो जाएंगी लोगों की समस्याएं, महिलाओ की बल्ले-बल्ले

पंजाब विधानसभा में राज्यपाल ने पेश किया मान सरकार का रोडमैप, घरों में ही हल हो जाएंगी लोगों की समस्याएं, महिलाओ की बल्ले-बल्ले

Governor Banwari Lal Purohit address in the Punjab Legislative Assembly

Governor Banwari Lal Purohit address in the Punjab Legislative Assembly

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सत्ता में आई आप पार्टी का रोडमैप पेश करते हुए जहां कई घोषणएं की हैं| वहीं पर उन्होंने पंजाब पर बढ़ रहे कर्ज को लेकर भी चिंता व्यक्त की है| इसके अलावा राज्यपाल ने व्यपारियों की चिंता दूर करते हुए कहा कि कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा| राज्य पाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का घर पर ही हल होगा|

महिलाओं की बल्ले-बल्ले ..... बिजली फ्री ....

वहीं महिलाओं की बल्ले-बल्ले करते हुए घर में 18 वर्ष से ऊपर सभी महिलाओं को 1000 रूपए का भत्ता दिया जाएगा|जबकि सीनियर सिटीजन महिलाओं को वृद्धा पेंशन के अतिरिक्त 1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि सरकार प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली फ्री में देने के लिए वचनबद्ध है। राज्य में फ्री बिजली देने से 80 फीसदी लोगों के बिजली के बिल शून्य हो जाएंगे।

कर्ज पर जताई चिंता...

राज्यपाल ने राज्य पर 3.5 लाख करोड़ का कर्ज होने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट माफिया को खत्म करने के लिए 10 से 15 सदस्यों का एक आयोग बनाया जाएगा। जालंधर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। लालफीताशाही को खत्म करने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सर्विसेज शुरू की जाएगी। इस प्रणाली में आवश्यक सार्वजनिक सेवाएं जैसे जाति एवं विवाह प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पानी बिजली के नए कनेक्शन आदि की सेवाएं दी जाएगी।

बेहतर होंगे सरकारी स्कूल....

सरकार का रोडमैप बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार यह यकीनी बनाएगी की सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्राइवेट स्कूल से बेहतर हो। पंजाब में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है। सरप्लस राज्य होने के बावजूद पंजाब में बिजली की दरें भारत में सबसे अधिक हैं, क्योंकि निजी बिजली संयंत्रों और सत्ता में रहने वालों के दिल में एक सांठगांठ बनी हुई थी।

सार्वजनिक जगहों की हालत सुधरेगी......

राज्यपाल ने कहा कि लुधियाना बठिंडा अमृतसर जालंधर सहित पंजाब के विभिन्न शहरों में साफ-सफाई का मुद्दा गंभीर है। शहरों की मौजूदा सड़कें जर्जर हैं। बाजारों में सार्वजनिक शौचालय व उचित पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। हमारी सरकार उचित सीवरेज, जल निकासी पार्किंग सार्वजनिक शौचालय आदि पर काम करेगी।

बेअदबी के सभी मामलों की जांच और कार्रवाई......

राज्यपाल ने कहा कि सरकार 6 महीने के भीतर राज्य को नशामुक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ पिछली सभी फर्जी एफआइआर को खत्म कर दिया जाएगा। राज्य में बरगाड़ी बेअदबी मामले सहित बम विस्फोट, धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के सभी मामलों की गहनता से जांच की जाएगी, ताकि उनके मास्टरमाइंड समेत सभी दोषियों पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए हमारी सरकार बिजली उत्पादन और औद्योगिक ईंधन आदि के रूप में पराली के उपयोग जैसे प्रौद्योगिकी आधारित समाधान को बढ़ावा देगी।