गोहाना हादसे में मृतकों के आश्रितों को सरकार देगी पांच लाख
BREAKING
सिंदूर उजाड़ने वालों को भारतीय सेना ने ‘‘आप्रेशन सिंदूर’’ से करारा जवाब दिया : पंडित मोहन लाल बड़ौली चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द; आदेश- 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा, कभी भी तुरंत रिपोर्ट करना होगा चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के ये एयरपोर्ट बंद; सभी उड़ानें रद्द, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट पर भारत, सुरक्षा एजेंसियां चौकस भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान; बोले- हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा, हनुमानजी के आदर्शों का पालन किया Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

गोहाना हादसे में मृतकों के आश्रितों को सरकार देगी पांच लाख

गोहाना हादसे में मृतकों के आश्रितों को सरकार देगी पांच लाख

गोहाना हादसे में मृतकों के आश्रितों को सरकार देगी पांच लाख

मुख्यमंत्री ने की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

चंडीगढ़, 15 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले के गोहाना में नई सब्जी मंडी का शेड गिरने की दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आंधी के कारण गोहाना की नई सब्जी मंडी का शेड गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जानमाल की क्षति दु:खदायी है। घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। 
दुर्घटना में दिवंगत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। गौरतलब है कि 14 जुलाई को शाम के समय आंधी की वजह से गोहाना नई सब्जी मंडी का शेड गिर गया था। इसमें कई लोगों की मृत्यु हुई जबकि कई घायल हैं।