प्रापर्टी बेचते समय एनओसी की शर्त को खत्म करे सरकार- बिल्डर ऐसोसिऐशन

प्रापर्टी बेचते समय एनओसी की शर्त को खत्म करे सरकार- बिल्डर ऐसोसिऐशन

Builder Association

Builder Association

मोहाली। Builder Association: बिल्डर व डीलर एसोसिएशन मोहाली के नेताओं ने कारोबार में आ रही मुश्किलों संबंधी प्रधान ओम प्रकाश थिंद, सरंक्षक हरमिंदर सिंह मावी तथा पंकज सूद डायरैक्टर की अध्यक्षता में मीटिंग की। इस अवसर पर थिंद व मावी ने कहा कि पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है, उस समय से ही प्रापर्टी कारोबार में परेशानियां आ रही है। उन्होने कहा कि बिल्डर तथा डीलर अपनी रोजी रोटी बचाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है जिस कारण आने वाले दिनों में ऐसोसिऐशन अपने संघर्ष को और तेज करने जा रही है। उन्होने कहा कि 19 मार्च 2018 के बाद हुई रजिस्ट्रियों वाले प्लाटो के मालिक अपने प्लाट को री-सेल नही कर सकते, जिस पर सरकार ने रोक लगा रखी है जबकि लोगों ने  प्लाट खरीद कर रजिस्ट्री करवाते समय सरकार को रजिस्ट्रेशन फीस, अस्टाम फीस तथा इंतकाल फीस दी हुई है। इस अवसर पर उन्होने सरकार से मांग की कि प्रापर्टी बेचते समय मांगी जा रही एनओसी की शर्त को तुरंत खत्म किया जाये। इस अवसर पर पंकज सूद डायरैक्टर, नरेश खन्ना जनरल सचिव, विक्की लांबा सीनीयर उप प्रधान, रजनीश खन्ना डायरैक्टर-2 तथा राहुल मनचंदा आदि उपस्थित थे।

यह पढ़ें:

हां मैं पागल हूं क्योंकि... CM भगवंत मान ऐसा क्यों बोल रहे हैं? जानिए क्या हुआ है

SGPC का बड़ा फेरबदल; अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को हटाया, हरप्रीत सिंह की जगह अब कौन? जानिए

पंजाब से बड़ी ख़बर: लोकल बॉडी के 21 ईओ बदले