Government determined to promote solar energy

Haryana : ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प हरियाणा सरकार

Sour-Urja

Government determined to promote solar energy

Government determined to promote solar energy : चंडीगढ़। हरियाणा सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व हरेडा विभाग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। सरकार की ओर से सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना तैयार की है। विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, जिसकी 25 प्रतिशत की राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। इन धर्मशालाओं में बैटरी बैंक सहित अथवा बिना बैटरी के 5 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी योजना लागू 

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष के लिए प्रदेशभर में एक मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे, जिस पर सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश की सरकारी एवं गैर-सरकारी गुरुकुल, कामकाजी महिला छात्रावासों, अनाथालयों, वृद्ध आश्रमों, बालग्रह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस संस्थानों एवं धर्मार्थ संस्थान पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। जिसकी 50 प्रतिशत की राशि संबंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। इन संस्थानों में बैटरी बैंक सहित 10 किलोवाट तक के तथा बिना बैटरी के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।
 
उन्होंने बताया कि इच्छुक सामाजिक संस्थाएं नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होनी चाहिए तथा उनका पिछले तीन वर्षों का ऑडिट होना चाहिए, जो संस्थाएं सोलर पावर प्लांट लगवाना चाहती हैं, वे किसी भी कार्य दिवस संबंधित जिला कार्यालय के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा सरकार ने अभी अभी किये इन HCS अधिकारीयों के तबादले, देखिये किसे कहाँ भेजा

 

 

ये भी पढ़ें ...

जिला कारागार करनाल में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन और कैदियों की सुनी समस्याएं