कनाडा: मां से बात कर कार से बाहर निकला, गोली मारकर कर दी हत्या, टारगेट किलिंग की आशंका,4 आरोपी गिरफ्तार
BREAKING
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; इन IAS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी, सरकार ने अतिरिक्त कार्यभार दिया, यहां देखिए पूरी लिस्ट पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें

कनाडा: मां से बात कर कार से बाहर निकला, गोली मारकर कर दी हत्या, टारगेट किलिंग की आशंका,4 आरोपी गिरफ्तार

Indian killed in Canada

Indian killed in Canada

ओटावा। Indian killed in Canada: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों को निशाना (Indian killed in Canada) बनाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। कनाडा के सरे में 28 वर्षीय भारतवंशी युवक की सात जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

टारगेट किलिंग की आशंका 

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की पुलिस ने टारगेट किलिंग की आशंका जताते हुए चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, इन पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। रायल कनाडियन माउंटेड पुलिस की होमिसाइड यूनिट ने एक बयान में कहा है कि पीड़ित की पहचान युवराज गोयल के रूप में हुई है।

युवराज का किसी संगठित अपराध से कोई संबंध नहीं

पुलिस शुक्रवार सुबह गोलीबारी की सूचना पर सरे में घटनास्थल पर पहुंची थी, जहां पीड़ित को मृत पाया गया। ग्लोबल न्यूज ने युवराज की बहन चारू सिंगला के हवाले से बताया कि गोयल सरे में एक कार डीलरशिप पर काम करते थे। बहन चारू ने कहा कि परिवार को कोई अंदाजा नहीं है कि उसके भाई को क्यों मारा गया। युवराज का किसी संगठित अपराध से कोई संबंध नहीं था।

जिम से लौटते हुए हुई हत्या

गोयल के बहनोई भवनदीप ने कहा कि गोली मारे जाने से ठीक पहले युवराज भारत में रही अपनी मां से बात कर रहे थे। गोली मारे जाने के समय रोज की तरह वह जिम से लौटने के बाद कार से उतर रहे थे।

पुलिस ने इस मामले में जिन चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है उनमें सरे के 23 वर्षीय मनवीर बसराम, 20 वर्षीय साहिब बसरा, 23 वर्षीय हरकीरत झुट्टी और ओंटारियो के 20 वर्षीय केइलन फ्रेंकोइस शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक साक्ष्यों से लग रहा है कि यह लक्षित हत्या हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।