Gold and Silver Price Fall Know The Latest Rates Here

Gold and Silver Price Fall : सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट; देखें देश और वैश्विक स्तर पर क्या चल रहा है आज का दाम ?

Gold and Silver Price Fall

Gold and Silver Price Fall Know The Latest Rates Here

Gold and Silver Price Fall : सोने-चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से जिस तरह से सोने पर चांदी के रेट में वृद्धि देखने को मिली थी, उसमें बुधवार 24 मई को बड़ी गिरावट आई है। मेरठ सर्राफा व्यापारी शिवम ने बताया कि 24 कैरेट सोना के भाव में 850 रुपये की कमी आई है। इस बदलाव के बाद यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना के लिए 62,150 रुपये कीमत चुकानी होगी। जबकि, 23 मई व 22 मई को मेरठ में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63,000 रुपये थी। 

रघुराम राजन ने दिया था 10000 के नोट का छापने का आइडिया, क्यों हुआ था रिजेक्ट

इन शहरों में सोने का आज का भाव
1.
मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 55,800 रुपये और 24 कैरेट सोना 60,870 रुपये पर है।
2. दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना क्रमश: 55,950 रुपये, 55,850 रुपये और 56,250 रुपये पर है।
3. दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना क्रमश: 61,020 रुपये, 60,920 रुपये और 61,360 रुपये पर है।

Gold, silver prices fall on May 22; Check prices in Mumbai, Delhi, Chennai,  Kolkata

चांदी की कीमत आज
1.
मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 73,050 रुपए है।
2. चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी की कीमत 76,500 रुपए है।

चांदी का भाव में गिरावट 
वैसे तो चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.57 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 23.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वही, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.43 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 23.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

gold price today: Gold rate today: Yellow metal drops sharply; silver prices  down nearly 2% - The Economic Times

सोने का भाव में गिरावट
बुधवार दोपहर सोने की वैश्विक कीमत (Global Gold Price) में गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.03 फीसदी या 0.60 रुपये की गिरावट के साथ 1992.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.11 फीसदी या 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1973.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।