जीएमसीएच-32 नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा नेता संजय टंडन से प्रमोशन के लिए मांगा सहयोग

जीएमसीएच-32 नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा नेता संजय टंडन से प्रमोशन के लिए मांगा सहयोग

GMCH-32 Nursing Welfare Association

GMCH-32 Nursing Welfare Association

-नर्सिंग कैडर में प्रमोशन के पद बहाल करने की रखी मांग 

चंडीगढ़। GMCH-32 Nursing Welfare Association: जीएमसीएच-32 नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधान सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन से मुलाकात की। एसोसिएशन ने भाजपा नेता संजय टंडन से अपनी वर्षों पुरानी समस्या सांझा कर उनका साथ मांगा। एसोसिएशन के अनुसार करीब बीस वर्षों से उन्हें नर्सिंग कैडर में प्रमोशन पोस्ट का लाभ नहीं मिला है। नतीजतन 200 से अधिक कर्मचारी बीते दो दशक से एक ही पद पर काम करने को विवश हैं। 

कर्मचारियों को विभिन्न पदों पर लंबा अनुभव 

जीएमसीएच 32 में कार्यरत महिला और पुरूष कर्मचारी नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। लंबे अनुभव के बावजूद वे दो दशक से एक ही पद पर काम कर रहे हैं। एसोसिएशन ने भाजपा नेता संजय टंडन से गुहार लगाई कि उनके नर्सिंग कैडर की प्रमोशन पोस्ट का सृजन कर उन्हें राहत दिलवाई जाए। 

1996 और 1998 बैच को इंतजार 

एसोसिएशन के प्रधान सचिव विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 1996 और वर्ष 1998 बैच के सभी कर्मचारी भर्ती होने के बाद से प्रमोशन पोस्ट नहीं होने से चिंतित हैं और एक ही पद पर काम करने को मजबूर हैं।

10 साल से अस्पताल प्रबंधन और चंडीगढ़ प्रशासन को लिख रहे पत्र 

नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सचिव विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 1992 के बाद से नर्सिंग कैडर की प्रमोशन पोस्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि वह दस साल से अस्पताल प्रबंधन और चंडीगढ़ प्रशासन को प्रमोशन पोस्ट बहाल करने के संबंध में पत्र लिख रहे हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। 

दिसंबर 2022 से 322 पदों की भर्ती लंबित

एसोसिएशन ने भाजपा नेता संजय टंडन को बताया कि दिसंबर 2022 से नर्सिंग ऑफिसर के 322 पदों की एक भर्ती भी अब तक लंबित है। इसका सीधा असर रोगियों और उनके तीमारदारों पर पड़ता है। प्रमोशन पोस्ट और लंबित भर्ती के लिए अस्पताल प्रबंधन और चंडीगढ़ प्रशासन समय-समय पर अलग-अलग कारण बता रहा है। लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। भाजपा नेता संजय टंडन ने एसोसिएशन से मांग पत्र लेकर उनकी चिंता को आत्मसात करते हुए उन्हें उचित मांगों पर जल्द विचार किए जाने का भरोसा दिया।

यह पढ़ें:

आपातकाल में दबाएं पैनिक बटन, छह मिनट में पहुंचेगी पुलिस

हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद कर्मचारी चयन आयोग का फैसला: प्रदेश में 30 व 31 दिसंबर को होंगे ग्रुप सी के पांच ग्रुपों के पेपर

साफ़ पाक हो राजनीति , जनता के मेंडेट का रखें ध्यान ,फिर मेयर उसी का बनेगा जिसे जनता ने चुना था -प्रेम गर्ग