एक प्रेम कहानी ऐसी भी: प्रेमिका की मां बोली- घर आओ, फिर कानपुर से उत्तराखंड पहुंचा लड़का, पढ़ें आगे क्या हुआ
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे शॉकिंग! 12 साल के स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत; स्कूल गेट पर अचानक थमा जिंदगी का सफर, सातवीं क्लास में पढ़ रहा था हरियाणा के सोनीपत में भयानक हादसा; हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर, भीषण आग लगी, 3 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी तालिबान को कहां से मिल सकती है असली मान्यता? जान लीजिए क्या हैं इसके नियम

एक प्रेम कहानी ऐसी भी: प्रेमिका की मां बोली- घर आओ, फिर कानपुर से उत्तराखंड पहुंचा लड़का, पढ़ें आगे क्या हुआ

एक प्रेम कहानी ऐसी भी: प्रेमिका की मां बोली- घर आओ

एक प्रेम कहानी ऐसी भी: प्रेमिका की मां बोली- घर आओ, फिर कानपुर से उत्तराखंड पहुंचा लड़का, पढ़ें आगे

देहरादून: प्रेमिका से मिलने का टनकपुर पहुंचे युवक की प्रेमिका के घरवालों और आसपास के लोगों ने खूब धुनाई कर दी। बाद में प्रेमी को थाने ले जाया गया। शुक्रवार को पिता के पहुंचने पर उसे कानपुर भेज दिया गया। कानपुर से पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिवारवालों से मार खानी पड़ी। दरअसल लड़के ने यहां पहुंचने के बाद एक ऐसी जिद छेड़ दी कि लड़की के घरवालों को गुस्सा आ गया। कानपुर के इस शख्स की फेसबुक के माध्यम से शहर की एक लड़की से दोस्ती हुई तथा वीडियो कॉल का सिलसिला चला।

दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ती रही तथा प्रेमी फिर प्रेमिका से मिलने आ पहुंचा, मगर उसे क्या पता था कि ये मुलाकात उसे इस तरह भारी पड़ेगी। लड़का टनकपुर आ धमका। कहा जा रहा है कि प्रेमिका की मां ने उसे बातचीत के लिए घर बुलाया तो वह शादी की जिद करने लगा।

वही इस पर युवती के घरवालों ने लड़के की पिटाई कर दी। तत्पश्चात, शोर सुनकर पहुंचे इलाके के लोगों ने भी युवक को पीट दिया। खबर प्राप्त होने पर पुलिस लड़के को थाने ले गई। एसओ हरपाल सिंह ने बताया कि लड़के के पिता को पुलिस ने टनकपुर बुलाया जो शुक्रवार को कानपुर से टनकपुर पहुंचे। शिकायत न प्राप्त होने पर पुलिस ने चालान कर लड़के तथा उसके पिता को घर भेज दिया।