गुलावठी में संत गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घर में छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

गुलावठी में संत गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घर में छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में

Minor Girl Rape Case

Minor Girl Rape Case

बुलंदशहर। Minor Girl Rape Case: यूपी में स्कूल से घर लौट रहीं दो बहनों को शोहदों ने रास्ते में रोक लिया। बड़ी बहन को कमरे बंद कर उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जबकि आरोपित छात्र के दोस्तों ने छात्रा की छोटी बहन को बंधक बनाकर रखा।

करीब दो घंटे तक कमरे बंद रही छात्रा ने आपबीती स्वजन से बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए बैठा लिया है।

दो बहनें कक्षा दस और 11 में पढ़ती हैं

गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें एक कन्या इंटर कालेज में कक्षा 10 और 11 की छात्राएं हैं। 18 सितंबर 2023 को दोनों बहनें स्कूल आई तो पता चला कि एक अध्यापिका का देहांत हो गया है और अवकाश घोषित कर दिया गया। दोनों बहनें घर लौटने लगीं तो एक धार्मिक संस्था के आश्रम के सामने तीन किशोर छात्रों ने दोनों बहनों को रोक लिया।

एक किशाेर से थी दोस्ती

बड़ी बहन की इन तीनों में से एक किशोर से दोस्ती थी। आरोपित किशोर अपनी दोस्त को आश्रम में स्थित एक कमरे में खींचकर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके दो दोस्तों ने उसे बंधक बना लिया और चुपचाप खड़े रहने की धमकी दी।

दो घंटे तक कमरे में रखा बंद

विरोध करने पर उसे दो-तीन तमाचे जड़ दिए। करीब दो घंटों तक आरोपित किशोर छात्रा के साथ कमरे में बंद रहा और उसके साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे। 

कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं आरोपित

गुलावठी थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपित किशोर कक्षा 12 और 11 के छात्र हैं और गुलावठी में ही एक स्कूल में अध्ययनरत हैं। मुख्य आरोपित छात्र और उसके एक साथी से पूछताछ की जा रही है। आराेपित छात्रों के अनुसार छोटी बहन को बंधक नहीं बनाया गया था बल्कि वह आश्रम के दूसरे कमरे में टीवी देखते रहे। मेडिकल परीक्षण में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। 

यह पढ़ें:

सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?

10 परिवारों के 70 लोग दीक्षा लेकर बने हिंदू, एक दशक बाद इस्लाम धर्म से हुई घर वापसी

बड़ी मुश्किल में याकूब कुरैशी: शासन ने दी ये अनुमति, कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने पर की थी 51 करोड़ की घोषणा