ये ताज नगरी का हाल… आगे-आगे स्कूटी से लड़की, पीछे-पीछे बाइक से मनचले; 5KM तक छेड़ते रहे
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

ये ताज नगरी का हाल… आगे-आगे स्कूटी से लड़की, पीछे-पीछे बाइक से मनचले; 5KM तक छेड़ते रहे

Condition of Taj City

Condition of Taj City

आगरा। Condition of Taj City: रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जब बहनों की रक्षा के लिए सारा देश चिंतित था, तब एक बेटी को परेशान करने के लिए उसके पड़ोस के बाजार में रहने वाले दो मनचलों ने सारी हदें पार कर दीं। वह लगभग ढाई किलो मीटर तक फब्तियां कसते हुए बाइक से पीछा करते रहे।

कई बार कट मारकर उसको स्कूटी सहित गिराने की कोशिश की। पीछे से बाइक पर सादा वर्दी में आ रहे सिपाही ने यह सब देखा तो मनचलों को टोका। इस पर सिपाही को भी हड़का दिया। सिपाही ने आगे निकलकर पुलिस चौकी पर सूचना दी। इसके बाद दोनों मनचलों को दबोच लिया।

एंटी रोमियो स्क्वाड की प्रभारी की तहरीर पर छत्ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। बाइक सवार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना का वीडियो सोमवार को सोश मीडिया पर भी प्रसारित हुआ था।

नौ बजे की है घटना

रविवार रात नौ बजे एक युवती स्कूटी से विक्टोरिया पार्क की ओर से बेलनगंज की ओर जा रही थी। रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। पीछे बाइक से जा रहे तीन युवकों से मदद मांगी, तो वे स्कूटी में पैर से सहारा लगाकर पंप पर छोड़ने को तैयार हो गए। तीन युवकों की मदद से युवती स्कूटी से जा रही थी। थोड़ी दूर चली थी, तभी पीछे से बाइक पर दो युवक आए और फब्तियां कसने लगे।

युवती की मदद कर रहे युवकों को धमकाया

युवती की मदद कर रहे युवकों ने विरोध की कोशिश की, तो उन्हें धमका दिया। इसी बीच ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजीव कुमार बाइक से पहुंचे। उन्होंने दोनाें युवकों की हरकतें देखीं तो युवकों को रोका। वर्दी में न होने के कारण दोनों युवकों ने सिपाही को ही धमका दिया।

मामले को भांपते हुए सिपाही राजीव तेजी से निकले और बेलनगंज चौकी पर बाइक रोककर घटना की जानकारी दी। इसके बाद चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ रास्ते में खड़े हो गए। युवती की स्कूटी के पीछे आते दोनों युवकों को दबोच लिया।

पकड़े गए ये दोनों युवक

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया, पकड़े गए युवकों में गुदड़ी मंसूर खां का रहने वाला यूसुफ और हींग की मंडी का फिरोज है। युवती ने मामले में लिखित शिकायत करने से इनकार कर दिया। आरोपितों की हरकतों का 25 सेकेंड का वीडियो है, जिसके आधार पर एंटी रोमियो स्क्वाड की सब इंस्पेक्टर प्राची चौधरी की ओर से छत्ता थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया। दोनों को एसीपी कोर्ट ने जेल भेज दिया।