Germany Youth Avoid Drink Know The Reason Here

Germany Youth Avoid Drink: इस देश के लोगों ने शराब पीने से बनाई दुरी, पढ़े इसके पीछे की वजह

Germany Youth Avoid Drink Know The Reason Here

Germany Youth Avoid Drink Know The Reason Here

Germany Youth Avoid Drink: पारिवारिक मुलाकातें हों या दोस्तों के साथ बाहर जाना, कई लोगों के लिए शराब ऐसे मौकों का अहम हिस्सा है। मगर जेनरेशन जी, यानी 1995 से 2010 के बीच पैदा हुई पीढ़ी में से कई शराब से दूरी रख रहे हैं। क्या है इस बदलाव की वजह?क्या जेन जी की शराब में कम दिलचस्पी है? क्या इस पीढ़ी के युवाओं में शराब ना पीने, या शराब कम पीने का चलन जोर पकड़ रहा है?

बिंज ड्रिंकिंग सर्वे में होता गया कम 
2014 में बिंज ड्रिंकिंग पर सर्वे हुआ था जिसमें 12 से 17 एज ग्रुप के 21 फीसद युवाओं ने कहा था कि सप्ताह में एक बार वो जमकर शराब पीते हैं। लेकिन 2021 में यह आंकड़ा घटकर 9 फीसद हो गया है। 18 से 25 एज ग्रुप में यह आकंड़ा भी कम है। 2004 में 44 फीसद युवा शराब पीते थे लेकिन 2021 में यह 32 फीसद रह गया है। बता दें कि किसी पार्टी में पांच ड्रिंक लेने को बिंज ड्रिंकिंग कहते हैं।

Alcohol Drinking Survey: इस देश में नई पीढ़ी शराब से दूरी, चौकाने वाली है वजह

सोशल मीडिया का असर
जर्मनी में 1995 से 2010 के बीच पैदा पीढ़ी को जेन जी या जूमर्स कहते हैं। वहीं 1980 से 1994 के बीच पैदा पीढ़ी को मिलेनियल कहते हैं। अच्छी बात यह है कि दोनों पीढ़ियों में शराब का सेवन कम हुआ है लेकिन मिलेनियल की तुलना में जेन जी में गिरावट आई है। अब इसके पीछे की वजह के बारे में वहां के समाजशास्त्री कहते हैं कि सोशल मीडिया पर शराब के नशे लोगों के अभद्र और अशोभनीय व्यवहार से युवाओं की सोच में अहम बदलाव आया है।