गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप के संपर्क में थे

गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप के संपर्क में थे

गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप के संपर्क में थे

गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप के संपर्क में थे

पुलिस की गाड़ी लूटने का प्रयास करने वाले बदमाश 

 किसी बड़ी वारदात को देना था अंजाम: पुलिस अधीक्षक 

काला राणा व उसके गैंग से संबंध रखने वालों से भी होगी पूछताछ

 यमुनानगर।(राकेश भारतीय )यमुनानगर एगैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप से जुड़े हुए थे उन बदमाशों के तार जिन्होंने 2 दिन पहले सीआईए की गाड़ी को लूटने की कोशिश की थी।
            यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि 2 दिन पहले पुलिस की गाड़ी को छीनने का प्रयास करने वाले बदमाश जिनसे हथियार व कारतूस बरामद किए गए थे उनके संबंध गैंगस्टर काला राणा व उसके भाई सूर्य प्रताप से रहे हैं। यह लोग हथियार इकट्ठा करके किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। उन्होंने बताया कि इनसे एक देसी पिस्तौल, देसी कट्टा, बाइक, व फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है। इसके अलावा काला राणा के घर से तलाशी के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने भी कुछ हथियार बरामद किए थे। उन्होंने कहा कि इन सब की संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है ।
           मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक यमुनानगर ने बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह के लोग लूटी गई गाड़ियां को ही लूट के व अन्य मामलों में इस्तेमाल करते थे। उन्होंने बताया कि काला राणा के भाई सूर्य प्रताप जो अंबाला जेल में थे उस से भी एक फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन कन लोगों के साथ इन गिरोह का हथियारों एवं वित्तीय सहायता का आदान-प्रदान रहा। उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
            मोहित हांडा के अनुसार काला राणा एवं उनके गिरोह के शहर के कई लोगों से तार जुड़े हो सकते हैं। इसी को लेकर गिरफ्तार किए गए बदमाशों से कड़ी सुरक्षा में गहराई से पूछताछ की जा रही है ।जिससे लगता है कि आने वाले दिनों में शहर में और भी कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।