शामली में बड़ा हादसा: टैंकर पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, परिवारों में मचा कोहराम
BREAKING
हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

शामली में बड़ा हादसा: टैंकर पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, परिवारों में मचा कोहराम

Accident in Shamli

Accident in Shamli

Accident in Shamli: दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने वहां मौजूद लोगों के लिए काल का रूप ले लिया. कंटेनर की गति ज्यादा तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा और फिर पलट गया. इसकी चपेट में आने से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई.

इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का काम करते हुए मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि ट्रक पीछे भी कहीं एक्सीडेंट करके आ रहा था, जिसके पीछे पुलिस लगी हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ट्रक की चपेट में आ गए कई लोग

पूरा मामला थाना कांधला क्षेत्र के कस्बा कांधला के दिल्ली बस स्टैंड का है. जहां बुधवार को एक कैंटेनेटर ट्रक बेहद तेज रफ्तार से दिल्ली की ओर से आया और बेहद तेजी के साथ सड़क किनारे एक फल की दुकान में जा घुसा, जिसमें दुकान तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ही गई साथ ही दुकान और आसपास में मौजूद लोग भी ट्रक की चपेट में आकर उसके नीचे दब गए. इस हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों की संख्या में लोग भी घायल हो गए.

कोई और सड़क दुर्घटना करके आ रहा था ट्रक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक और थाना कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जानकारी ये भी है कि ट्रक कांधला के पास कस्बा एलम में कोई सड़क दुर्घटना करके आ रहा था. भागने की हड़बड़ी में यह भीषण हादसा हुआ है.वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह पढ़ें:

बिजनौर में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी सिपाही गिरफ्तार

चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा! पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों की बस पलटी, तीन बच्चों समेत 4 की मौत, कई जख्मी