चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

चित्रकूट में तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, तीन घायल

Chitrakut Road Accident

Chitrakut Road Accident

Chitrakut Road Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार डंपर और सवारी ऑटो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. उनकी हालत गंभीर होने के करण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है. घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया. हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ऑटो में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे. मृतकों में तीन शवों की शिनाख्त हो गई हैं. इनमें 2 कन्नौज और 1 हमीरपुर का रहने वाला है. वहीं, पुलिस दो मृतकों की शिनाख्त कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. सुबह-सुबह हुए हादसे से चीख-पुकार मच गई. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा है.

ऑटो के उड़ गए परखच्चे

हादसा चित्रकूट कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अमानपुर के पास की है. मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने सवारी ले जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने ऑटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा है. हादसे में तीन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया है.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी. जानकारी मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिजन चित्रकूट के लिए निकल चुके हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना से मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मार्ग से हटवाकर जाम खुलवाया .

यह पढ़ें:

जोर का धमाका और भरभरा गिर गई बिल्डिंग, बदायूं में महिला और एक बच्चे की दुखद मौत

'अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले...', मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेलर को मिली धमकी

चुनाव में भाई की हार और 500 राउंड गोलियों की बौछार... मुख्तार अंसारी के सबसे कुख्यात कांड कृष्णानंद राय हत्याकांड का पूरा सच जानिए