श्री शिरडी साईं मंदिर का स्थापना दिवस 24 जनवरी को

श्री शिरडी साईं मंदिर का स्थापना दिवस 24 जनवरी को

Foundation Day of Shri Shirdi Sai Temple

Foundation Day of Shri Shirdi Sai Temple

मोहाली। Foundation Day of Shri Shirdi Sai Temple: श्री शिरडी साईं मंदिर खरड़ का 11 वां स्थापना दिवस श्री शिरडी साईं मंदिर दशहरा ग्राऊंड खरड़ में 24 जनवरी को मनाया जा रहा है। श्री शिव साईं मंदिर सेवा समिति खरड़ के प्रधान कमलदीप करवल ने बताया कि सुबह 5.30 बजे हवन, 7 बजे लंगर तथा पाठ श्री साईं और 8 बजे साईं कीर्तन होगा। उन्होने बताया कि शाम 7 बजे से लेकर सांई इच्छा तक साईं संध्या होगी। इस अवसर पर उन्होने साईं भक्तों तथा शहरवासियों को इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

यह पढ़ें:

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आर.टी.ए. दफ्तर पटियाला की औचक चैकिंग

वित्त मंत्री द्वारा सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की अध्यापक यूनियनों के साथ मीटिंगें

लोक संपर्क विभाग की तरफ से श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व और सरबत के भले को समर्पित धार्मिक समागम