पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का निधन, भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स जैसा ग्लोबल इवेंट लाने के लिए मशहूर रहे
- By Gaurav --
- Tuesday, 06 Jan, 2026
Former Union Minister Suresh Kalmadi, known for bringing global events like the Commonwealth
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 81 साल के थे। कलमाड़ी को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली। कलमाड़ी के आधिकारिक कार्यालय के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक कलमाड़ी हाउस एरंडवणे में रखा जाएगा।
अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे वैकुंठ श्मशान पुणे में होगा । सुरेश शामराव कलमाड़ी का जन्म 1 मई 1944 को हुआ था। कलमाड़ी पुणे लोकसभा सीट से 2 बार सांसद चुने गए। भारतीय ओलंपिक संघ (IDA) के अध्यक्ष थे। 2010 में दिल्ली में हुए ग्लोबल इवेंट कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के चेयरमैन भी थे।
कलमाड़ी ने रेल राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था। कलमाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण वे विवादों मे भी घिरे रहे। CWG कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर 15 साल तक केस चला। अप्रैल 2025 में दिल्ली की एक अदालत ने ईडी की उस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जिसमें कलमाड़ी और तत्कालीन महासचिव ललित भनोट तथा अन्य के खिलाफ मनी लॉन्डिंग का मामला दर्ज था।