लखनऊ जेल में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, सिर में चोट – सुरक्षा पर उठे सवाल
Gayatri Prajapati Jail Attack
Gayatri Prajapati Jail Attack: लखनऊ जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जानलेवा हमला हुआ है. सूत्रों के अनुसार, जेल में बंद एक अन्य बंदी ने कैंची से गायत्री प्रसाद प्रजापति के सिर पर कई वार किए. आनन-फानन में जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. गायत्री प्रजापति के सिर में 10 से अधिक टांके लगे हैं. फिलहाल पूर्व मंत्री का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.
वहीं गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमले के बाद समाजवादी पार्टी ने जेल में पूर्व मंत्री की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त की. सपा प्रवक्ता ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करके लिखा, “जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है. लखनऊ जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाए!”
जेल प्रशासन कर रहा हमले की जांच
वहीं पूर्व मंत्री पर लखनऊ जेल के अंदर हमला होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद जेल प्रशासन ने जेल में सुरक्षा बढ़ा दी. फिलहाल गायत्री प्रजापति पर हमले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूर्व मंत्री पर जेल के अदंर हुए हमले में कौन-कौन शामिल है, किसके इशारे पर हमला हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
DG जेल ने दी जानकारी
वहीं डीजी जेल ने बताया कि गायत्री प्रजापति जिला कारागार लखनऊ के जेल अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में सफाई ड्यूटी पर लगे एक बंदी के साथ उनकी कहासुनी होने पर धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई. इस दौरान सफाई ड्यूटी पर लगे बंदी ने आक्रोशित होकर उन्हें अलमारी के नीचे का स्लाइड करने वाला हिस्सा मार दिया, जिसमें गायत्री प्रजापति को चोट आ गई. उन्हें तुरंत आवश्यक उपचार दिया गया. वो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.
उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति साल 2017 से लखनऊ जेल में बंद हैं. उन्हें नवंबर 2021 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. बता दें कि गायत्री प्रजापति को साल 2017 में एक महिला द्वारा लगाए गए गैंगरेप के आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने उन्हें दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कई बार गायत्री प्रजापति ने जमानत के लिए अर्जी डाली, लेकिन हर बार याचिका खारिज कर दी गई.
गायत्री की पत्नी महराजी देवी अमेठी से विधायक
गायत्री प्रजापति की पत्नी महराजी देवी अमेठी विधानसभा सीट से विधायक हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. इसी सीट से साल 2012 में गायत्री प्रजापति ने भी चुनाव जीता था, लेकिन 2017 में उन्हें बीजेपी की प्रत्याशी गिरमा सिंह ने शिकस्त दी थी. सपा सरकार में गायत्री प्रजापति की कद्दावर मंत्रियों में गिनती होती थी.