Former Himachal BJYM president Vishal nominated as member of FCI advisory committee, order issued
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

हिमाचल भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष विशाल FCI सलाहकार समिति के सदस्य नामित, आदेश जारी

Former Himachal BJYM president Vishal nominated as member of FCI advisory committee, order issued

Former Himachal BJYM president Vishal nominated as member of FCI advisory committee, order issued

शिमला:भाजपा के प्रदेश सचिव और युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान को हिमाचल प्रदेश के लिए भारतीय खाद्य निगम FCI के सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस बारे में आदेश जारी हो गए है विशाल चौहान ज्वाली विधानसभा के त्रिलोकपुर के निवासी है। तथा कॉलेज के समय से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे । भाजपा में इनकी कर्म निष्ठता को देखकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाया था तथा वर्तमान में प्रदेश भाजपा के सचिव हैं। युवाओं के दिलो की धड़कन है विशाल,उन्होंने संगठन में रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया है।

वहीं विशाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा,पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव विंदल ,पैव मुख्यमंत्री शांताकुमार,प्रेम कुमार धूमल, का आभार जताया है साथ ही उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई उसे बेखूबी निभाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय नेतृत्व युवाओं का आगे लेकर आ रहा है। इसे पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी।