Punjab में 'कत्लेआम' पर भड़के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व CM ने मौजूदा राज्य सरकार पर कही यह बात

Punjab में 'कत्लेआम' पर भड़के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व CM ने मौजूदा राज्य सरकार पर कही यह बात

Former CM Capt Amarinder Singh on Murders in Punjab

Former CM Capt Amarinder Singh on Murders in Punjab

Punjab News : पंजाब में पिछले कुछ ही दिनों के अंदर हत्याओं की संख्या देखते ही बन रही है| कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है| वहीं, इस कड़ी में ताजी घटना बीती रात पटियाला में घटी| जहां धर्मेंद्र सिंह नाम के एक शख्स की बीच सड़क पर एक गुट द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई| इधर, इस एक और हत्या के बाद पंजाब के विपक्ष ने 'आप' सरकार को घेरना शुरू कर दिया| नवजोत सिंह सिद्धू ने तो सीएम भगवंत माने से इस्तीफा देने तक की मांग कर दी और अब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी भगवंत मान सरकार को घेरते नजर आये|

यह पढ़ें- हत्याओं से दहला पंजाब: अब इस स्पोर्ट्स मैन की हत्या, देखें कैसे चलीं गोलियां, पूरा वीडियो

दरअसल, अब से कुछ देर पहले ही पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में हत्या की इस वारदात पर ट्वीट करते हुए लिखा- ''पंजाब में हिंसा की घटनाओं में हालिया वृद्धि बहुत चिंताजनक है। पंजाब पुलिस इन स्थितियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम तो है अगर पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई करने के लिए उसे खुली छूट दी जाती है तो| कैप्टन ने कहा कि किसी को भी पंजाब की मेहनत से अर्जित शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए''।

यह पढ़ें - गैंगस्टरों पर Punjab CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, देखिये क्या आदेश कर दिया?

वहीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ''पंजाब में हत्याओं से बहुत दुखी और चिंतित हूं। पंजाब में शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है और मैं पंजाब सरकार से इन घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखने और उन्हें समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आग्रह करती हूं। मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना मृतकों के परिवारों के साथ है''।

सिद्धू ने किया था ये ट्वीट ....

इससे पहले सिद्धू ने ट्वीट करते हुए पंजाब में हत्याओं के सिलसिले में रोष व्यक्त किया था| सिद्धू ने ट्वीट किया- ''पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सीएम हिमाचल की ठंडी हवाओं में वोट मांगने में व्यस्त हैं.. पटियाला में आज 2 और हत्याएं हुईं। रोजाना औसतन 3-4 हत्याएं हो रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। सिद्धू ने सीएम भगवंत मान से कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पद छोड़ दें''।