IPL मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार

IPL मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में पांच सट्टेबाज गिरफ्तार

Betting on IPL Matches

Betting on IPL Matches

आगरा: Betting on IPL Matches: शहर में सटोरिया अंकुश मंगला और संजय कालिया अपने गिरोह के सदस्यों से आइपीएल मैचों(ipl matches) पर सट्टा लगवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने फर्जी पते पर आधार कार्ड का प्रयाेग करके आइडी ली थीं। अंकुश मंगला ने न्यू आगरा की अमर विहार कालोनी में 100 फुटा रोड पर मंगलम शिला अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट लेकर साथियाें को दिया था। वहीं, संजय कालिया ने शास्त्रीपुरम में  पुलिस ने छापा मारकर फ्लैट से तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 8.14 लाख रुपये बरामद किए हैं।

आरोपितों को आनलाइन सट्टे के लिए कुख्यात सटोरिया अंकुश मंगला(Notorious bookie Ankush Mangla) और उसके साथी आशीष सिंघल ने आइढी उपलब्ध कराई थी। अंकुश मंगला की करोड़ों रुपये की संपत्ति पुलिस गैंगस्टर एक्ट में जब्त कर चुकी है। वहीं, सिकंदरा के शास्त्रीपुरम की शेखर रेजीडेंसी में भी गुरुवार को छापा मारकर पुलिस ने कुख्यात सटोरिया संजय कालिया(Notorious bookie Sanjay Kalia) के दो साथियाें राजीव चोपड़ा और संदीप गुलाटी को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि एसआेजी और पुलिस टीम को शनिवार को मंगलम शिला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में आइपीएल पर आनलाइन सट्टा खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापा मारकर मौके से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम अमित अग्रवाल निवासी वैध गली बस स्टैंड खेरागढ़ सोनू अग्रवाल निवासी यमुनोत्री कर्मयोगी कमला नगर और बंटी मथुरिया निवासी राहुल नगर दहतोरा जगदीशपुरा में हैं।

मोबाइल में था क्रिकेट गुरु एप (Cricket Guru app was in mobile)

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाकर आनलाइन आइपीएल सट्टा खेल रहे थे। उनके मोबाइल से क्रिकेट गुरु नाम का एप मिला है। आरोपितों ने बताया कि आइपीएल में सट्टा लगाने के लिए आइडी अंकुश मंगला और आशीष सिंघल उपलबध कराते थे। पुलिस उपायुक्त के अनुसार सटोरिया अंकुश मंगला के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।उसकी करोडों की संपत्ति जब्त की गई थी। उसे जेल भेजा गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद वह दोबारा सट्टे मे सक्रिय हो गया है।

यहां भी छापा मारा (raided here too)

पुलिस उपायुक्त के अनुसार दूसरा छापा शास्त्रीपुरम में शेखर रेजीडेंसी में एक मकान पर मारा। वहां से राजीव चोपड़ा निवासी शेखर रेजीडेंसी और संदीप गुलाटी निवासी शिवाजी नगर शाहगंज को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी आधार कार्ड पुलिस को भ्रमित करने को लिया था। वह संजय कालिया उर्फ संजय जैन निवासी नंदनपुरम शास्त्रीपुरम के लिए काम करता है। वह बुकी से बात करके भाव को नोट करता है। आरोपितों से 32 हजार रुपये, तीन मोबाइल, कूटरचित आधार कार्ड और सट्टा लगाने वाली छह शीट बरामद की हैं।

ये हुआ बरामद (it was recovered)

तीन लैपटाप, 8.14 लाख रुपये, 13 मोबाइल, एक नोट गिनने की मशीन, एक नोटों की गड्डी तैयार करने की स्टेपलर मशीन, तीन डोंगल, एक वाई-फाई, सात चेकबुक, एक सिम कार्ड, 12 हिसाब कापी और डायरी, पांच बैग, 400 वर्क पेज आनलाइन आइपीएल लेखा-जोखा से संबंधित

एक दर्जन से अधिक लोगों के नाम आए सामने (The names of more than a dozen people came to the fore)

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में एक दर्जन से अधिक सटोरियों के नाम सामने आए हैं।पुलिस इन सटोरियों नाम-पते की तस्दीक कर रही है। आरोपितों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इन सटोरियों पर जल्दी ही शिकंजा कस सकता है। संजय कालिया के लिए काम करने वाले आरोपित राजीव चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि टोनी सिंधी निवासी मारूति एस्टेट फेस-तीन और मनीष निवासी बिल्लोचपुरा भी बुकी है।

यह पढ़ें:

UP PCS 2022 का रिजल्ट घोषित, टॉप 10 में 8 लड़कियों ने मारी बाजी, आगरा की दिव्या सिकरवार बनीं टॉपर

व्यापारी से मारपीट मामले में अतीक अहमद के खिलाफ आरोप तय

UP: 'मिशन 2024' की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी, 21 जिलों के जिला, महानगर अध्यक्ष घोषित...देखें लिस्ट