Firing at a liquor shop in Bhiwani: भिवानी में शराब ठेके पर फायरिंग: सेल्समैन बचा, एक ग्राहक को लगी गोली; धमकी देकर भागे बाइक सवार
BREAKING
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 18 जनवरी 2026 : आज मौनी अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत

भिवानी में शराब ठेके पर फायरिंग: सेल्समैन बचा, एक ग्राहक को लगी गोली; धमकी देकर भागे बाइक सवार

undefined

Firing at a liquor shop in Bhiwani:

Firing at a liquor shop in Bhiwani:  हरियाणा के भिवानी में गांव मंढाना स्थित शराब ठेके पर फायरिंग की घटना सामने आई है। मुंह ढककर बाइक पर आए दो बदमाशों ने सेल्समैन पर फायरिंग की। सेल्समैन तो बच गया, लेकिन शराब खरीदने आए एक ग्राहक को गोली लग गई।

घटना शाम करीब 7:45 बजे की है। शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहे गोहाना निवासी मंजीत को इससे पहले फोन पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि ठेका बंद कर दे, नहीं तो पहला दुश्मन होगा।

रात को दो युवक मोटरसाइकिल पर आए। एक बाइक पर बैठा रहा, दूसरा पिस्तौल लेकर ठेके के गेट पर पहुंचा। उसने सेल्समैन पर कई फायर किए। सेल्समैन नीचे बैठकर बच गया। इस दौरान वहां शराब लेने आए मंढाना निवासी रोहताश को गोली लग गई।

फायरिंग के बाद आरोपी तिगड़ाना की तरफ भाग गए। घायल रोहताश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और क्राइम सीन टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।