BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

सिरसा फैक्ट्री में लगी आग: सदमे के बाद मालिक अस्पताल में

aaj

सिरसा। Fire in Sirsa factory: हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर वीटा मिल्क प्लांट के समीप कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग की 7 गाड़ी और डेरा सच्चा सौदा की दो गाडिय़ां आग को काबू करने में लगी। आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान की बता कही जा रही है।

फैक्ट्री के संचालक हरभगवान सिंह लंबे समय से कूलर बनाने का कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग की इस घटना की वजह से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के कूलर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। 

फैक्ट्री में लगी आग को देखकर संचालक सदमे में चला गया। इसके बाद बेहोश होकर गिर गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया। फैक्ट्री में लगी आग को देखते ही देखते काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की भीड़ का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया। सभी ने अपने स्तर पर आग की इस घटना पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग कैसे लगी इसके ठोस कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। आग की सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने स्थानीय दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की अलग-अलग समय में नौ गाडयि़ां मौके पर पहुंची और आग की इस घटना पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।