FIR in VIP number case in Himachal

हिमाचल में VIP नंबर केस में FIR,करोड़ों की बोली लगाने वाले तीनों बदमाशों पर एक्शन

FIR in VIP number case in Himachal

FIR in VIP number case in Himachal

VIP Number Case:स्कूटी के वीआईपी नंबर HP 99-9999 में फर्जी बोली लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के लिखित आदेश जारी हो चुके हैं। परिवहन विभाग ने संबंधित आरटीओ को इस मामलें एफआईआर के आर्डर जारी कर दिए हैं। ऐसे में अब संबंधित आरटीओ की ओर से जल्द ही करोड़ों रुपए की फर्जी बोली लगाने वालों के खिलाफ FIR की जाएगी। 

तीन लोगों ने लगाई थी करोड़ों की फर्जी बोली
इस मामले में तीन लोगों ने फर्जी बोली लगाई थी। अब इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। दरअसल यह एचपी-99 कोटखाई की सीरीज है। कोटखाई में आरटीओ की शक्तियां एसडीएम के पास निहित हैं। ऐसे में एसडीएम कोटखाई की ओर से इस मामले में एफआईआर की जाएगी।

खबरें और भी हैं.... हिमाचल में इसी सत्र से 1500 स्कूल होंगे बंद,आखिर क्या है इसकी वजह ?

देशराज नाम के व्यक्ति ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली 

गौरतलब है कि आरएलए कोटखाई में एचपी 99 की सीरीज दी गई है। इस सीरीज के एचपी 99-9999 नंबर के लिए देशराज नाम के व्यक्ति ने सबसे ज्यादा 1 करोड 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की बोली लगाई थी। दूसरे नंबर पर संजय कुमार थे, जिन्होंने एक करोड़ 11000 रुपए की बोली लगाई थी। तीसरे नंबर पर धर्मवीर सिंह थे, जिन्होंने एक करोड़ 500 रुपए इस नंबर के लिए बोली में लगाए थी। वहीं ने आगामी आदेशों तक फिलहाल फैंसी पोर्टल को बंद कर दिया है। 

खबरें और भी हैं.... PAK के पूर्व PM इमरान खान के घर गिरफ्तारी के लिए वॉरंट लेकर पहुंची पुलिस:गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हुए इमरान खान


 

FIR in VIP number case in Himachal