पंजाब में गैंगस्टर्स और आतंकवादियों का खौफ,ऑपरेशन ईगल-2 शुरू, इन गैंगस्टरों पर FIR दर्ज

पंजाब में गैंगस्टर्स और आतंकवादियों का खौफ,ऑपरेशन ईगल-2 शुरू, इन गैंगस्टरों पर FIR दर्ज

Fear of Gangsters in Punjab

Fear of Gangsters in Punjab

Fear of Gangsters in Punjab: पंजाब में गैंगस्टर और आतंकियों का खौफ लगातार बना हुआ है। उधर, 26 जनवरी को पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (State Special Operation Cell) के पास इनपुट्स आए हैं कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल(Babbar Khalsa International) नाम का प्रतिबंधित आतंकी संगठन पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे सकता है।

इस मामले में सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (illegal activities) संशोधन अध्यादेश, 2004 की धारा 17, 19, 20, आईपीसी की धारा 120बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है.
जिन संदिग्धों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें पंजाब की जेल में बंद गुरदासपुर के बटाला निवासी जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया का भी नाम है. अन्य संदिग्धों में कपूरथला निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल, पटियाला निवासी प्रकट सिंह, अमृतसर के तलवंडी निवासी दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन कहलों, मोहाली के मटौर निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा शामिल हैं.

बीकेआई चला रहा पम्मा एसएफजे से जुड़ा हुआ है / Pamma running BKI is linked to SFJ

एसएसओसी को जानकारी मिली है कि गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अमृतपाल सिंह (अब अमेरिका में), प्रकट सिंह (अब इंग्लैंड में), दरमनजोत सिंह (अब अमेरिका में) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हैं। यह परमजीत सिंह पम्मा (अब इंग्लैंड में) द्वारा चलाया जा रहा है। वह प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन से भी जुड़ा हुआ है।

पंजाब में टारगेट किलिंग की प्लानिंग / Planning of target killing in Punjab

जानकारी के अनुसार, संदिग्धों की योजना पंजाब सहित पूरे भारत में टारगेट किलिंग और अन्य हिंसक घटनाओं को अंजाम देकर आतंक पैदा करने की है. इस काम को अंजाम देने के लिए जग्गू भगवानपुरिया और प्रकट सिंह युवकों और हथियारों की सप्लाई में लगे हैं. उनका साथ दे रहे हैं अमृत बाल और दारमन काहलों। वे पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

एसएससीओ ने 3 को पकड़ा / ssco caught 3

एसएसओसी ने हाल ही में तीन सदस्यों अमृतपाल सिंह, अमृतसर के युवराज सिंह, तरनतारन के निशान सिंह और लुधियाना के जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। युवराज और निशान सिंह को मोहाली फेज 6 में दारा स्टूडियो के पास हथियारों के साथ पकड़ा गया था। जसपाल से पूछताछ पर उसे गिरफ्तार किया गया था। अमृतपाल गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का सहयोगी है। उसे मोहाली के एक नेता की हत्या की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

26 जनवरी को सुरक्षा बढ़ा दी गई / Security increased on 26 January

पंजाब के डीजीपी के आदेश पर ऑपरेशन ईगल-2 शुरू किया गया है. इसके तहत मोहाली जिले में आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है। नाकाबंदी, पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 26 जनवरी को लेकर यह सुरक्षा जांच काफी अहम मानी जा रही है.

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ के SSP रहे कुलदीप चहल अब पुलिस कमिश्नर; मगर सिटी ब्यूटीफुल में नए एसएसपी की तलाश अब तक जारी, आखिर नियुक्ति कब?

मेयर जीती सिद्धू सोमवार को संभालेंगे दोबारा अपनी जिम्मेदारी

मोहाली जिले पुलिस ने 13 वाहन जब्त किए, 79 के काटे चालान