एफसीआई मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी गेट के सामने दिया धरना

एफसीआई मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी गेट के सामने दिया धरना

एफसीआई मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी गेट के सामने दिया धरना

एफसीआई मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी गेट के सामने दिया धरना

कालांवाली,विनोद अरोड़ा
सोमवार को मजदूर दिवस के दूसरे दिन ही एफसीआई के सभी  मजूदर अपने साथियो सहित अतिरिक्त अनाज मंडी का गेट बंद करके धरने पर बैठे और नारेबाजी की । मंडी मजदूर प्रधान नेता मुकेश कुमार , एफसीआई मजदूर के प्रधान बलविंद्र सिंह तेजी , अजैब सिंह , बलदेव , सिह , टींक , सुखदेव , सेवक , कुलदीप सिंह , बलकौर सिंह , जस्सा सिंह , कटी आदि कर रहे थे । मजदूरों ने कहा कि उन्हें काम नही मिल रहा है और कालांवाली के उपमंडल अधिकारी और सचिव को ज्ञापन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है । मजदूरों ने कहा कि कालांवाली के गेंहू के गोदाम खाली पड़े है और कालांवाली से गेंहूं बाहर के गोदामों में भेजा जा रहा है और उन्हें काम नहीं मिल रहा है । गर्मी में काफी देर तक मजदूर गेट के सामने बैठे और नारेवाजी करते रहे । एफसीआई के मजदूरों का सर्मथन मंडी मजदूरों ने भी किया । वंही एफसीआई के मजदूरों का कहना है कि सरकार मजदूरों को मारने पर तुली है क्योंकि यंहा एक तरफ कालांवाली क्षेत्र के काफी गेहूं के गोदाम अभी खाली पड़े है। इसके बाबजूद सरकार कालांवाली का गेंहू करीब 25 किलोमीटर दूर के गोदामो में भेज रही है जिससे कालांवाली मजदूरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।