फरीदाबाद के विधायक ने चंडीगढ़ में पहना कफन

फरीदाबाद के विधायक ने चंडीगढ़ में पहना कफन

Unique protest of Congress MLA

Unique protest of Congress MLA

सरकार ने जारी नहीं किए 28 करोड़
विधानसभा में हो चुका है इस मुद्दे पर हंगामा
निकाय मंत्री की दी समय सीमा हुई पूरी तो उठाया कदम

चंडीगढ़। Unique protest of Congress MLA: अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि जारी नहीं किए जाने से गुस्साए फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा ने बुधवार को अपने वस्त्र त्याग कर कफऩ पहन लिया। विधायक की इस कार्रवाई को लेकर आज जहां एमएलए हास्टल में हंगामा हुआ वहीं इस मुद्दे पर विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान भी हंगामा हो चुका है।  

विधायक नीरज शर्मा का यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सरकारी आवास संत कबीर कुटी के बाहर वस्त्र त्यागने का था लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें एमएलए हॉस्टल परिसर से बाहर निकलने नहीं दिया। जिसके चलते शर्मा ने  एमएलए हॉस्टल के बाहर सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने वस्त्र त्याग कर कफन का सिला हुआ चोगा धारण कर लिया।

इस पर जय सिया राम और स्वास्तिक के साथ एनआईटी 86 की जन समस्याओं की तस्वीर और समस्या का कारण छपा हुआ है। नीरज शर्मा ने कहा कि अपने इलाके की जन समस्याओं के लिए वह लगातार संघर्ष करते रहे हैं जब फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला हुआ तब भी नीरज शर्मा ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए 54 दिन सिले हुए वस्त्र और जूते का त्याग किया था।

अब उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता नारकीय जीवन जी रही है नगर निगम के पास पैसे नहीं है और जब उन्होंने कमिश्नर नगर निगम, स्थानीय निकाय निदेशक और सचिव व विभाग के मंत्री से फाइल पास कराकर मुख्यमंत्री के पास भिजवाई तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। नीरज शर्मा ने कहा कि उन्होंने जब यह मामला विधानसभा में उठाया तो निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने एक महीने के भीतर इस फाइल के पास हो जाने का आश्वासन दिया था।

16 जनवरी को एक माह पूर्ण होने के बाद आज 17 जनवरी 2024 को विधायक नीरज शर्मा ने अपने वस्त्र त्याग कर कफन का चोला धारण कर लिया। शर्मा ने कहा कि मंत्री ने सदन में कहा था कि 600 करोड रुपए से ज्यादा नगर निगम के पास पड़ा है तो फिर मात्र 28 करोड़ रूपया उनकी विधानसभा की मूलभूत सुविधाओं के लिए क्यों खर्च नहीं किया जा रहा है उनके इलाके में लोग खुले हुए सीवर और नालों में गिरकर मर रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। जब विधायक नीरज शर्मा से पूछा गया कि क्या आगामी विधानसभा सत्र में भी वह यही वस्त्र पहनकर विधानसभा के भीतर जाएंगे।

यह पढ़ें:

बागवानी घोटाले में सीबीआई जांच को केंद्र ने हरियाणा से मांगी सहमति

हरियाणा में शर्मनाक वारदात; अस्पताल में महिला का रेप, इलाज के लिए भर्ती थी, स्टाफ के कर्मी ने ही लूटी आबरू, नशीली दवाई देता था

हरियाणा सरकार का फेरबदल; ये IPS-IAS अफसर अब संभालेंगे नई जिम्मेदारी, कौन क्या बना? यहां ऑर्डर में देखिए