यूपी में नकली नोट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 तस्कर

यूपी में नकली नोट गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 तस्कर

Fake Currency

Fake Currency

गाजीपुर: Fake Currency: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस को बड़ी कामियाबी हाथ लगी हैं. जहां पुलिस ने बड़ा खुलासा(big reveal) करते हुए नकली नोट बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश(gang busted) किया है. पुलिस कई दिनों से इस गिरोह की फिराक में थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंग के करीब आधा दर्जन तस्करों को आज गिरफ्तार किया गया हैं. 

देश की अर्थव्यसथा को पहुंचा रहे थे नुकसान / harming the country's economy

पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में नकली नोट छापने वाले 6 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इनका सरगना सुरेश रजत अपने एक साथी के साथ फरार हो गया. जिसके लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. देश की अर्थव्यसथा को नुकसान पहुंचाने वाले यह शातिर अपराधी पिछले कई दिनों से पुलिस की रडार पर थे. इनका नेटवर्क बड़ा होने की वजह से पुलिस गिरोह के सरगना को ढूंढ रही थी. कल रात इन्हे गाजीपुर पुलिस ने रंगे हाथ माल के साथ गिरफ्तार किया हैं. 

प्रिंटर से छाप रहे थे नकली नोट / Fake notes were being printed from the printer

एसपी गाजीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी से मौके पर गिरोह के पास से 500 रुपए के 369 नोट, 200 रुपए की 01 और 100 रुपए के 261 नोट बरामद किए गए हैं. जो की कुल राशि 210800 है. मौके से गिरोह के पास से प्रिंटर, नोट पर चिपकाने वाली हरि पट्टी और 3 बाइक बरामद की हैं. 

देखने में लगते है एकदम असली नोट / Looks like real note

नकली नोट छापने के दौरान यह गिरोह बड़ी ही सफाई से काम करता था. नोट को एकदम असली आकार देने के लिए यह लोग काम करते थे. देखे में यह नोट एकदम असली लगते थे. इसी का फायदा उठाकर यह शातिर भोले-भाले लोगों के बीच इन नोटों को चला रहे थे. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 489,489,419 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं. 

यह पढ़ें:

लव यू जानू, आज ही मरने वाला हूं…फेसबुक पोस्ट में दर्द भरे गाने शेयर कर लड़के ने लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के झांसी में मां की दूसरी शादी से नाराज होकर बेटे ने खाया जहर, हो गई मौत

यूपी के बांदा में चोरी का जुर्म कबूल नहीं करने पर पुलिस ने तोड़ा मासूम का हाथ!