मीडिया का निष्पक्ष और आज़ाद होना लोकतंत्र की मज़बूती के लिए ज़रूरी : चेतन सिंह जौड़ेमाजरा

मीडिया का निष्पक्ष और आज़ाद होना लोकतंत्र की मज़बूती के लिए ज़रूरी : चेतन सिंह जौड़ेमाजरा

Fair and Independent Media

Fair and Independent Media

कहा, अच्छे समाज की सृजना करने में मीडिया की अहम भूमिका

चंडीगढ़, 18 मार्चः Fair and Independent Media: पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने आज इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चंडीगढ़ में शुरू हुई दो दिवसीय मीट में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। 

Fair and Independent Media

पंजाब और चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की मेज़बानी अधीन इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग 18 और 19 मार्च, 2023 को किसान भवन, सैक्टर-35 चंडीगढ़ में करवाई जा रही है।

Fair and Independent Media

इस मीटिंग में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान श्रीनिवास रैडी, आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अमर देवलापल्ली, पूर्व प्रधान एस एन सिन्हा, सकरायब न्यूज मैगज़ीन के संपादक सुरेश अलापती और जत्थेबंदी के राष्ट्रीय जनरल सचिव बलविन्दर सिंह जम्मू समेत देश के 20 राज्यों से 100 से अधिक प्रसिद्ध पत्रकार पहुँचे हैं। इस मीटिंग का मंतव्य मीडिया को लगातार आ रही चुनौतियों पर चर्चा करना और उनका उपयुक्त हल करना है। 

Fair and Independent Media

इस मौके पर पत्रकार भाईचारे के बड़े इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज की सृजन करने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। मीडिया ही देश दुनिया का असली शीशा समाज के सामने पेश करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भी यह पहली ज़िम्मेदारी बनती है कि वह समाज में चल रही असली गतिविधियों को लोगों के सामने पेश करे। 

Fair and Independent Media

मंत्री ने कहा कि आज के समाज में सोशल मीडिया के द्वारा किये जा रहे प्रचार में वास्तविकता की कमी आ गई है। उन्होंने कहा कि आज वास्तविकता से दूर होकर सोशल मीडिया को केवल अपने अपने हितों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकार भाईचारे से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर हो रहे प्रचार को भी विचारते हुए समाज के सामने वास्तविक तस्वीर को पेश करने सम्बन्धी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं जिससे लोकतंत्र को और मज़बूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पत्रकार भाईचारे को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ‘इंडियन जर्नलिस्टज़ यूनियन’ की दो दिवसीय मीटिंग में शिरकत कर रही देश की नामवर मीडिया हस्तियाँ पत्रकार भाईचारे की मुश्किलों को विचारते हुए इनके हल के लिए अपने कीमती सुझाव देंगी। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की और मज़बूती के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से मीडिया को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। 

Fair and Independent Media

मंत्री ने दो दिवसीय मीट की मेज़बान टीम के प्रधान बलबीर जंडू, मीत प्रधान जय सिंह छिब्बर, ख़ज़ांची बिन्दू सिंह और अन्यों को आज के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह पढ़ें:

अमृतपाल सिंह पर बड़ी खबर: अमृतपाल सिंह पर पुलिस का अब ये बड़ा एक्शन, अमृतपाल भगोड़ा घोषित

पंजाब पुलिस ने ‘‘वारिस पंजाब दे’ के कार्यकताओं पर कसा शिकंजा; 78 गिरफ़्तार

अमृतपाल की गिरफ्तारी पर माहौल गंभीर; पंजाब के इन हिस्सों में धारा-144 लागू, पुलिस की ये अपील सुनी आपने