चंडीगढ़ मार्बेल मार्कीट पहुचा एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग यह दीं गाईड़ लाइन

चंडीगढ़ मार्बेल मार्कीट पहुचा एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग यह दीं गाईड़ लाइन

चंडीगढ़ मार्बेल मार्कीट पहुचा एक्साइज एंड टैक्सेशन  विभाग यह दीं गाईड़ लाइन

चंडीगढ़ मार्बेल मार्कीट पहुचा एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग यह दीं गाईड़ लाइन

चंडीगढ़। चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने चंडीगढ़ के मार्बल मार्केट एसोसिएशन से एक मीटिंग की.इस मीटिंग की अध्यक्षता श्री रणधीर सिंह,AETC , चंडीगढ़ ने की.इस मौके पर उन्होंने बिलिंग को लेकर जागरूक किया.इस मौके पर उन्होंने कहा की हर रजिस्टर्ड डीलर को बिल कटना ज़रूरी हैं अगर वो बिल नहीं कटता तो उसको जीएसटी एक्ट में जो पेनाल्टी है वो लगाई जाएगी. उन्होने ये शपसत किया कि बिना बिल का या अंडर बिल का चलन बिलकुल नहीं चलेगा और अगर कोई ऐसा करता पकड़ा जाता है तो उस पर शख्त से शखत करवाई की..इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों की समस्या को भी सुना और उनके समाधान भी आश्वासन दिया.उन्होंने आश्वासन दिया कि अच्छे वायपरियो को डिपार्टमेंट से पूरा सहयोग मिलेगा परंतु अगर कोई टैक्स की चोरी करता है तो डिपार्टमेंट इस पर शख्त से शख्त कारवाही करेगा.इस मौके पर मार्बल मार्केट से श्री आनंद गुप्ता, प्रधान,श्री राम, उप प्रधान, श्री रोहित सिंगला, सेक्रेटरी; विनोद बंसल , कैशियर,अशोक अग्रवाल वा भारी संख्या में व्यापारी मजूद रहे.