Ex CM Channi PC on CM Bhagwant Mann: मैं मेंटली टॉर्चर हो रहा... पंजाब के पूर्व CM चन्नी बोले- सीएम मान मुझे जलील कर रहे

मैं मेंटली टॉर्चर हो रहा, जीना हराम हो गया है... पंजाब के पूर्व CM चन्नी बोले- सीएम मुझे जलील कर रहे, भगवंत मान ने कहा- बिना सबूत बात नहीं करता

Ex CM Channi PC on CM Bhagwant Mann

Ex CM Channi PC on CM Bhagwant Mann

Ex CM Channi PC on CM Bhagwant Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ एक खिलाड़ी से रिश्वत मांगने के मामले में गवाह और सबूत पेश किए हैं। जिसके बाद पूर्व सीएम चन्नी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है। चन्नी ने कहा कि, जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तबसे सीएम भगवंत मान उन्हें मेंटली टॉर्चर कर रहे हैं और सिर्फ उन्हें ही नहीं उनके परिवार को भी। सीएम भगवंत मान ने लगातार कोई न कोई न इल्जाम लगाकर जीना हराम कर रखा है।

चन्नी ने कहा कि, मेरे ऊपर जो झूठे इल्जाम लग रहे हैं उनके बारे में आने वाले दिनों में सब साफ़ हो जाएगा। लेकिन भगवंत मान ने मुझे बदनाम कर रहे हैं, जलील कर रहे हैं। चन्नी ने कहा कि पहले भांजे पर आरोप लगाए गए और अब भतीजे को ले आए। चन्नी ने कहा कि मेरा भतीजा डॉक्टर है उसका परिवार डॉक्टर है वो ऐसा काम क्यों करेगा। चन्नी ने भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि मान और खिलाड़ी के बीच सौदा हुआ है। सीएम मान ने खिलाड़ी से मेरे खिलाफ बुलवाया है।

चन्नी का कहना है कि, खिलाड़ी कोर्ट-हाई कोर्ट तक हो आया लेकिन जब उसकी बात नहीं बनी तो मान के पास आया। जहां सीएम मान ने उसके साथ सौदा किया. चन्नी ने कहा मैं चैलेन्ज करता हूँ कि सीएम मान भी उसे नौकरी नहीं दे सकते हैं। अब तक क्यों नहीं दे दी। आने वाले समय में देखना सीएम मान भी उसे नौकरी नहीं दे पाएंगे।

मालूम रहे कि, इससे पहले सीएम मान ने सारे सबूतों और गवाहों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व सीएम चन्नी पर विस्फोटक खुलासा किया था। मुख्यमंत्री मान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर पहुंचे थे। जिससे नौकरी के लिए रिश्वत मांगी गई। भगवंत मान ने खिलाड़ी से रिश्वत मांगे जाने को लेकर पूरी कहानी बताई।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि, वह पिछले दिनों आईपीएल मैच देखने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे। जहां इसी दौरान खिलाड़ी से मुलाकात हुई। जिसने उन्हें अपनी पूरी आपबीती बताई। भगवंत मान ने बताया कि, खिलाड़ी का नाम जसइंदर सिंह है। जो कि किंग्स इलेवन पंजाब का है खिलाड़ी है। जसइंदर सिंह ने स्पोर्ट कोटे से PPSC का एग्जाम दिया था। जिसमें उसके नंबर्स भी काफी अच्छे आए। खासकर स्पोर्ट्स कोटे के अनुसार, वह एग्जाम में सिलेक्ट था। मगर जसइंदर सिंह का रिजल्ट जनरल कोटे में जारी किया गया। इसके चलते जब जसइंदर सिंह को नौकरी नहीं मिल पाई तो उसने सबसे पहले कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात की। जो उस समय पंजाब के सीएम थे। कैप्टन ने जसइंदर सिंह की बात सुनने के बाद उसे भरोसा दिलाया कि उसे नौकरी मिलेगी। कैप्टन ने इस संबंध में आगे फाइल भेज दी।

मगर कुछ दिनों बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम पद से हट गए। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी नए सीएम बने। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि, चन्नी के सीएम बनने के बाद जसइंदर सिंह ने उनसे मुलाकात की। चन्नी ने भी कहा करा देंगे कोई बात नहीं। बाहर जाकर भतीजे से मिल हो। भगवंत मान ने बताया कि, जब जसइंदर सिंह ने गाड़ी में बैठे चन्नी के भतीजे जशन से मुलाकात की तो उसने 2 करोड़ रूपए इशारे में मांगे। लेकिन जसइंदर सिंह ने 2 लाख समझे। इसके बाद जसइंदर सिंह द्वारा जब 2 लाख की रकम चन्नी के भतीजे के पास ले जाई गई तो भतीजे ने 2 लाख रूपए लेने से मना कर दिया और चन्नी को पूरी बात बताई।

चन्नी का चढ़ गया पारा

भगवंत मान ने बताया कि, भतीजे से जानकारी पाकर चरणजीत सिंह चन्नी नाराज हो गए और जसइंदर सिंह को तमाम बातें सुना डालीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, मामले में आगे की जांच के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जसइंदर सिंह को नौकरी दी जाएगी। मान ने कहा कि, जसइंदर सिंह ही नहीं और भी ऐसे जितने लोग हैं। उन्हें भी नौकरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- अगर मैं दोषी निकला तो खुद ही फांसी लगा लूंगा; कुश्ती संघ चीफ बृजभूषण ने कहा- पहलवान मेरी फांसी चाहते, मगर सरकार दे ही नहीं रही