Brij Bhushan Singh Says I Will Hang Myself If Proven Guilty

अगर मैं दोषी निकला तो खुद ही फांसी लगा लूंगा; कुश्ती संघ चीफ बृजभूषण ने कहा- पहलवान मेरी फांसी चाहते, मगर सरकार दे ही नहीं रही

Brij Bhushan Singh Says I Will Hang Myself If Proven Guilty

Brij Bhushan Singh Says I Will Hang Myself If Proven Guilty

WFI Chief Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। बृजभूषण पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि, बृजभूषण सिंह का कहना है कि, उनके खिलाफ सारे आरोप बेकार के हैं। ये उनके खिलाफ साजिश है। बृजभूषण सिंह ने दोषी पाए जाने पर खुद ही फांसी पर लटक जाने की बात कही है। बृजभूषण सिंह का किसी कार्यक्रम से एक वीडियो सामने आया है। जिसमे वह मंच से हुंकार के साथ यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उनके ऊपर एक भी आरोप साबित हो गया तो वह खुद से ही फांसी पर लटक जाएंगे। किसी को कहना नहीं पड़ेगा।

बृजभूषण ने कहा कि, यह बात वह पहले भी कह चुके हैं और अपनी बात पर वह कायम हैं। बृजभूषण ने कहा कि 4 महीने हो गए और पहलवान उनकी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें फांसी नहीं दे रही, और इसीलिए पहलवान अब अपने मेडल गंगा में बहाने जा रहे हैं। लेकिन गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर पहलवानों के पास सबूत हैं तो न्यायलय को दो और न्यायालय बृज भूषण को फांसी देगा तो वो स्वीकार है। बतादें कि, पहलवान अपने मेडल्स हरिद्वार में गंगा में बहाने जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक लिया गया।

वीडियो( एएनआई के हवाले से)

दिल्ली पुलिस बोली- बृजभूषण के खिलाफ सबूत नहीं मिल रहे

आपको बतादें कि, बृजभूषण पर पहलवानों के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है. लेकिन अब दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स के माध्यम से जानकारी दी है कि, अब तक दिल्ली पुलिस को बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस को पहलवानों के दावों को को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिल रहा। 15 दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है।

दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार करें पहलवान

इधर, केंद्रीय युवा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को एक बार फिर से समझाया है। ठाकुर ने कहा कि, पहलवानों को दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खेल या महत्वाकांक्षी पहलवानों को नुकसान हो।

यह भी पढ़ें- अल्टीमेटम का टाइम ओवर; पूर्व CM चन्नी पर विस्फोटक खुलासा, पंजाब के CM भगवंत मान ने ये कौन से राज खोल डाले?