पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला नहीं रहे; 65 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, अदाकारी ऐसी थी की लोग कायल हो गए

Veteran Punjabi Comedian Jaswinder Bhalla Dies at 65 Breaking News

Veteran Punjabi Comedian Jaswinder Bhalla Dies at 65 Breaking News

Jaswinder Bhalla Death: पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और दिग्गज एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है। 65 साल की उम्र में ही वह दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। आज शुक्रवार सुबह करीब चार बजे भल्ला ने अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला के निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उनके साथी कलाकार बेहद दुखी हैं साथ ही भल्ला को जानने और चाहने वाले भी उनके निधन की खबर से शोकयुक्त हो गए हैं। जसविंदर भल्ला को देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत बड़ी थी।

Veteran Punjabi Comedian Jaswinder Bhalla Dies at 65 Breaking News

ब्रेन स्ट्रोक आने से जसविंदर भल्ला का निधन

जानकारी मिल रही है कि कॉमेडी किंग डॉ. जसविंदर भल्ला का निधन ब्रेन स्ट्रोक आने से हुआ है। उन्हें परसों रात में अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद आननफानन में उन्हें मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज लगातार चल रहा था। इस बीच कल रात से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। डॉक्टरों की काफी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। भल्ला का अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे मोहाली के नज़दीक बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा।

अदाकारी ऐसी थी की लोग कायल हो गए

जसविंदर भल्ला की अदाकारी ऐसी थी कि लोग उनके कायल हो रखे थे। एक तरह से वह पंजाबी फिल्मों की जान हुआ करते थे। किसी फिल्म में उनके रहने से उस फिल्म को देखने की चाह लोगों में अपनेआप ही बढ़ जाती थी। जसविंदर भल्ला की कॉमेडी वाकई में विरली ही थी। साफ-सुथरी कॉमेडी से उन्होंने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. उनकी कॉमेडी और उनकी डायलॉगबाजी बेहद लाजवाब थी। जसविंदर भल्ला के फिल्मों में बोले गए डायलॉग लोगों के बीच काफी चर्चित रहे.

अपनी हास्य भूमिकाओं से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने Carry on Jatta, Naukar Wohti Da जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। वह कभी वकील तो कभी पुलिस और भिन्न-भिन्न किरदार में देखे गए। जसविंदर भल्ला अपनी गजब अदाकारी के अलावा अपने नेक और अच्छी स्वभाव के लिए भी जाने जाते थे। भल्ला ने 1988 में कॉमेडी सीरीज़ "छनकटा" से अपने कॉमेडियन करियर की शुरुवात की और घर-घर में लोगों के बीच छा गए. वह प्रोफेसर के करियर को छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में आए थे।

जसविंदर भल्ला के निधन पर CM मान ने जताया दुख

जसविंदर भल्ला के निधन पर पूरे पंजाब में शोक की लहर देखी जा रही है। राजनीतिक गलियारों से भी दिग्गज नेता जसविंदर भल्ला के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी भल्ला के जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम मान ने कहा, ''जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत दुःखद है। मन दुखी है। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।''

वहीं मनीष सीसोदिया ने कहा, ''पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है। उन्होंने अपनी कला से लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति'' इसी तरह पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने भी भल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया।''

हरजोत सिंह ने कहा, ''पंजाबी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ। 1988 में छनकटा टेप से अपनी कलात्मक यात्रा शुरू करने वाले जसविंदर भल्ला "चाचा चतरा" जैसे किरदारों के ज़रिए घर-घर में एक चहेते चेहरे बन गए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पंजाबी कॉमेडी को एक नई पहचान दी, अपनी हास्य कला के ज़रिए लाखों लोगों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई। जसविंदर भल्ला साहिब हमेशा हमारे दिलों में बसेंगे।

वहीं पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा, ''पंजाब के प्रसिद्ध हास्य कलाकार और नेक इंसान जसविंदर भल्ला जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट कलाकारी से पंजाबियों के दिलों पर राज किया। पंजाबी हमेशा भल्ला जी को याद रखेंगे, जिन्होंने इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। गुरु साहिब दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार व उनके करोड़ों प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।''

हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार जसविंदर भल्ला जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। जसविंदर भल्ला जी ने पंजाबी कला के क्षेत्र में लंबे समय तक काम किया और उनकी कला अद्भुत थी। अपनी हँसी से हर पंजाबवासी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले भल्ला जी सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।''

वहीं प्रताप बाजवा ने कहा, ''महान पंजाबी अभिनेता-हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला जी के निधन से बेहद दुखी हूँ। उनकी बेजोड़ बुद्धि, प्रतिष्ठित भूमिकाएँ और मुस्कान लाने की क्षमता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।'' इसी तरह राजा वडिंग ने कहा, ''जसविंदर भल्ला जी के निधन से गहरा दुःख हुआ। दुनिया भर में एक गौरवशाली पंजाबी आवाज़, समुदाय के लिए उनके योगदान और प्रेम को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।''

Veteran Punjabi Comedian Jaswinder Bhalla Dies at 65 Breaking News