इंग्लैंड की स्पिनर ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, अब भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में करेंगी वापसी
BREAKING
रायपुररानी थाना में सुसाइड: मंदिर में चोरी करते पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाई, कुछ देर बाद फंदे पर लटका मिला ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी; सुप्रीम लीडर ने कहा- अगर अमेरिका ने सैन्य हमला किया तो अपने नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएगा केदारनाथ धाम की यात्रा में बड़ा हादसा; पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, पैदल मार्ग पर इतने श्रद्धालुओं की मौत, पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात

इंग्लैंड की स्पिनर ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, अब भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज में करेंगी वापसी

England Spinner Sophie Ecclestone

England Spinner Sophie Ecclestone

England Spinner Sophie Ecclestone: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा बहुत जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले ही इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. दरअसल 20 जून से भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीमों की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वहीं 28 जून से दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज भी खेली जानी हैं. उससे पहले इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेसटोन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है.

सोफी एक्लेसटोन ने डोमेस्टिक क्रिकेट से ब्रेक लिया है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज से नाम वापस लिया है. दरअसल उन्होंने हल्की चोट आने के बाद यह ब्रेक लेने का निर्णय लिया है और उनके ब्रेक लेने की वजह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए फिट होना ही है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि करके बताया है कि सोफी एक्लेसटोन ने खुद को भारत के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रखा है.

शार्लेट एडवर्ड्स को हाल ही में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच चुना गया था. एडवर्ड्स ने एक्लेसटोन द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन किया है. एडवर्ड्स ने कहा, "सोफी पिछले एक सप्ताह से चोट से जूझ रही हैं, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वो खुद के अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से छोटा सा ब्रेक लेना चाहती थीं."

भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू होगा. 28 जून-12 जुलाई के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे, वहीं 16 जुलाई-22 जुलाई के बीच 3 ODI मैच खेले जाएंगे. सोफी एक्लेसटोन की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 177 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 297 विकेट हैं.