खरड़ में गहराया बिजली संकट
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

खरड़ में गहराया बिजली संकट

खरड़ में गहराया बिजली संकट

खरड़ में गहराया बिजली संकट

सुबह ग्यारह बजे से रात आठ बजे तक लाइट पूरी तरह से बंद


मोहाली। खरड़ में बुधवार को बिजली का संकट गहरा गया। सुबह 11 बजे से गुल हुई लाइट आठ बजे रात बहाल हुई। इस दौरान लोगों के पानी का संकट गहरा गया। इन्वर्टर तक जवाब दे गए। पंखे और एसी बंद हो जाने से घरों में बच्चे और बुजुर्ग आफत में आ गए। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बिजली बहाल कब होगी। जबक‌ि हेल्पलाइन पर कोई उचित जवाब नहीं मिल रहा था। पंजाब बिजली निगम खरड़ के एसडीओ सतिंदर सिह से जब बिजली की सप्लाई को लेकर जानने की कोशिश की गई तो उनका कहना था कि पंजाब के थर्मल प्लांटों में बिजली के उत्पादन में कमी आने के कारण बिजली की सप्लाई बंद है। यह सप्लाई कब शुरू होगी, इस बारे में उन्हें भी सही जानकारी नही है। बिजली न होने के कारण आज दिन ार खरड़ व आसपास के क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में झुलसते रहे। बिजली की सप्लाई बंद होने के कारण शहर के अधिकांश टयूबवैल भी नही चल सके जिस कारण शहर के कई इलाको में लोगो को पीने का पानी भी नही मिल सका। शहर की कई मल्टी स्टोरी इमारतों में बिजली की सप्लाई ठप्प होने से लिफ्ट बंद हो गई जिस कारण लोगों को अपने कई मंजिला फलैटों तक पहुंचने के लिये सीढिय़ों का सहारा लेना पड़ा। शहर के पुराने इलाकों व पुराने बाजारों में जनरेटरों के शोर से सारा इलाका गर्जता रहा। शहर के तंग बाजारों में इन जनरेटरों के धुयें से लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया।