झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या
- By Vinod --
- Monday, 03 Jul, 2023

Elderly couple murdered with sharp weapon in West Singhbhum, Jharkhand
Elderly couple murdered with sharp weapon in West Singhbhum, Jharkhand- पश्चिमी सिंहभूम में अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना कराईकेला थाना क्षेत्र के जोमरो आदिवासी टोला की है।
रविवार देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। गांव के लोगों ने बताया कि आदिवासी टोला के सकारी दिग्गी और उनकी पत्नी बदेरी दिग्गी रात में घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
ग्राम प्रमुख गोंदुआ मुंडा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए छानबीन कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना आपसी विवाद या डायन-बिसाही से संबंधित है। मृतक दंपत्ति की चार बेटियां हैं और सभी की शादियां हो चुकी है। सकारी दिग्गी खेती-बाड़ी का काम करता था। वारदात के बाद इलाके में सनसनी माहौल है।