पूर्व सीबीआई जज के भतीजे अजय परमार को ईडी ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश

पूर्व सीबीआई जज के भतीजे अजय परमार को ईडी ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश

M3M Money Laundering Case

M3M Money Laundering Case

M3M Money Laundering Case: कोर्ट ने ईडी को आरोपी अजय परमार का 4 दिन का रिमांड दिया।

इससे पहले ईडी इस मामले में बसंत बंसल और पंकज बंसल को कर चुकी है गिरफ्तार।

M3M ग्रुप से पूर्व सीबीआई जज द्वारा अपने भतीजे के फ़ोन से पैसों की डिमांड करने का था मामला।

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा M3M के खिलाफ ईडी कोर्ट में चल रहे मामले में जज द्वारा पैसे मांगने के सबूत मिले थे।

जिसके बाद एन्टी करप्शन बयूरो द्वारा मामला दर्ज किया गया था।

इसी मामले में पूर्व जज के भतीजे पर विचोलिये का काम करने का आरोप है।

जिस पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार अजय परमार को पंचकूला कोर्ट लाया गया था।

ईडी को आरोपी अजय परमार का  रिमांड मिला।

कल इस मामले में ईडी ने M3M ग्रुप के डायरेक्टर बसंत बंसल और पंकज बंसल को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया था।

17 अप्रैल को एसीबी ने किया था मामला दर्ज।

पूर्व सीबीआई जज पर डीलिंग के लिए अपने भतीजे के मोबाइल का ही इस्तेमाल करने का है आरोप।

एफआईआर में M3M के डायरेक्टर रूप बंसल और सुधीर परमार से बातचीत का जिक्र।

एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा दर्ज की गई  एफ आई आर के आधार पर ईडी कर रही है मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच।

यह पढ़ें:

गांव कोट के नजदीक जंगल में कई किलोमीटर लगी भीषण आग

पंचकूला में सड़क दुर्घटना में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत

जीरकपुर के गैंग को पंचकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार