Earthquake In Delhi NCR: सहम गए ऑफिसों में नाईट शिफ्ट करने वाले, दिल्ली-NCR व UP में भूकंप के जोरदार झटके

Earthquake In Delhi NCR: सहम गए ऑफिसों में नाईट शिफ्ट करने वाले, दिल्ली-NCR व UP में भूकंप के जोरदार झटके

Earthquake In Delhi NCR

Earthquake In Delhi NCR

Earthquake In Delhi NCR: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा है और इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई है। दिल्ली में दोपहर 1:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके इतने जोरदार थे कि रात में जंजीरों में जकड़े लोगों की ही नींद उड़ी। लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। जब लोगों को भूकंप का अहसास हुआ तो कोई उस वक्त सो रहा था तो कोई रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इन झटकों को सभी ने महसूस किया है।

यह पढ़ें: Earthquake in Uttarakhand : भूकंप से डोली उत्तरकाशी की धरती, एक दिन पहले केदारनाथ की चोटियों पर आया था एवलांच

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि जब भूकंप आया तब हम एक ऑटो से उतर रहे थे. तभी हमें झटके महसूस हुए। झटके इतने जोरदार थे कि ऑटो चालक भी घबरा गया। चारों ओर देखने पर पता चला कि सभी ने इन झटकों को महसूस किया है। वहीं, ऑटो चालक रमेश ने कहा, 'मैं एक यात्री को सवारी के लिए ले जाने वाला था। तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। रमेश ने कहा कि ये झटके इतने तेज थे कि यात्री ऑटो से उतरकर भागने लगा। बहुत देर तक धरती कांप रही थी।

यह पढ़ें: Earthquake in China: चीन में भूकंप से मरने वालों की संख्या 93 हुई, 25 लोग अब भी हैं लापता

भूकंप आते ही कार्यालय का अलार्म बज उठा

नोएडा में रात की पाली में काम करने वाले कई लोगों के कार्यालयों में भूकंप आने के बाद अलार्म बज गया। कंपनी में काम करने वाले सनी ने बताया कि भूकंप का अहसास होते ही गार्ड ने अलार्म बजाया और वे सभी तुरंत ऑफिस से बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि भूकंप इतना जोरदार था कि हम डर गए। एक अन्य कर्मचारी सूरज तिवारी ने बताया कि भूकंप के बाद वह ऐहतियात के तौर पर करीब 10 मिनट तक कार्यालय के बाहर रहे।

सूरज ने कहा कि वह कॉफी पी रहे थे तभी उनकी सीट हिल गई और ऑफिस का अलार्म बज गया। जिसके बाद हम बिल्डिंग के बाहर भागे। हम करीब 10 मिनट तक ऑफिस के बाहर रहे। वहीं ग्रेटर नोएडा की रहने वाली प्रजुषा ने कहा, 'जब भूकंप आया तब मैं ऑफिस में थी. भूकंप के झटके बहुत तेज थे। इसके बाद हम ऑफिस बिल्डिंग से निकल गए।