राम लीला वा दशहरा कमेटीयों ने अरूण सूद का किया धन्यवाद

राम लीला वा दशहरा कमेटीयों ने अरूण सूद का किया धन्यवाद

Committees of Ramlila

Committees of Ramlila

Committees of Ramlila: चंडीगढ़ में दशहरा सभी रामलीला एवम दशहरा कमेटीयों की तरफ से पूरे धूम धूम धाम से मनाया गया। दशहरे के उत्सव में एक बार प्रशासन की तरफ से रावण के पुतले के बाहर पटाखे चलाने की मनाही का ऑर्डर आने की वजह से आयोजकों में प्रेशानी पैदा हो गई थी और वह इस संबंध में पूर्व मेयर वा पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद से मिले थे। सूद ने प्रशासक से बात कर इस समस्या का हल निकाला और प्रशासन की तरफ से 23 तारीख को ही एक नोटिफिकेशन के जरिए दशहरे के दिन 4 बजे से लेकर 6 बजे तक पटाखे चलाने की परमिशन मिल गई थीं। इसी संबंध में चंडीगढ़ की रामकलीला एवम दशहरा कमेटीयों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अरूण सूद से उनके निवास पर मुलाकात कर के उनका धन्यवाद किया। इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई सुरिंदर शर्मा , पंकज कुमार , दविंदर हांडा, रमेश दत्ता और परमजीत सिंह पम्म ने की। इस मंडल में श्री सरस्वती रामलीला एवम दशहरा कमेटी, सेक्टर 24, दी आजाद ड्रामेटिक क्लब रामलीला एवम दशहरा कमेटी मनी माजरा, अश्विनी बाल ड्रामाटिक क्लब, सेक्टर 30, उत्तरांचल रामलीला कमेटी सेक्टर 40, एकता ड्रामेटिक क्लब मलोया, बाबा फरीद रामलीला कमेटी खुडा लाहोरा, आजाद ड्रामेटिक क्लब एवं रामलीला कमेटी सेक्टर 20, श्री विश्वकर्मा रामलीला कमेटी रामदरबार, श्री आदियोगी रामलीला कमेटी रामदरबार, श्री गणेश रामलीला कमेटी बापू धाम कॉलोनी आदि प्रमुख थे। प्रतिनिधि मंडल ने फूलों का गुलदस्ता देकर सूद का धन्यवाद किया। इस वक्त अरूण सूद ने सभी सदस्यों को चंडीगढ़ में बहुत ही श्रद्धा और उल्हास से रामलीला और दशहरा के सफल आयोजन की लिए बधाई दी और कहा के यह तो प्रभु श्री राम का कार्य था और इसको करने उन्हे बहुत खुशी है, इसी तरह दिवाली और गुरपुर्ब भी धूम धाम से मनाया जाएगा। सूद ने कहा के

 वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और सनातन धर्म और संस्कृति के सेवक हैं। भाजपा हमेशा ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलती रहेगी और जनता की हर समस्या को सुलझाने के लिए तत्पर रहेगी।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ के नए एडवाइजर को लेकर हलचल तेज; IAS धर्मपाल हो रहे रिटायर, नियुक्ति की दौड़ में इन सीनियर अफसरों के नाम आए सामने

हरिओम स्माइल्स द्वारा चंडीगढ़ में तीन दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

चंडीगढ़ में ईवी पॉलिसी को लेकर भाजपा में खुलकर नजर आई गुटबाजी, सूद बोले प्रशासक ने पहले ही रिव्यू करने का कहा था