rone seen again on the border
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

बॉर्डर पर फिर दिखा ड्रोन, देखें बीएसएफ ने क्या लिया एक्शन

Dron-in-Border

rone seen again on the border

अमृतसर। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रात में दोबारा ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है। रात में यह मूवमेंट चार बार हुई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मूवमेंट के समय ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग भी की, लेकिन बीएसएफ को ड्रोन गिराने में सफलता नहीं मिली। फिलहाल एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।

घटना रात गुरदासपुर सेक्टर के अंतर्गत आती बीओपी आदियां के पास हुई। पुलिस स्टेशन दोरंगला के अंतर्गत आते क्षेत्र में रात के समय बटालियन 58 के जवान गश्त पर थे। तभी जवानों को मध्य रात्री में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने सतर्कता बरतते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

ड्रोन उस समय तो चला गया, लेकिन कुछ सयम बाद ड्रोन ने फिर वापसी की। यह घटना रात 11 बजे से 2 बजे के बीच 4 बार घटी। क्चस्स्न के जवानों ने ड्रोन को गिराने के लिए 165 बार हवाई फायर किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

बीएसएफ की तरफ से ड्रोन की हरकतों को रोकने के लिए नई तकनीक को इंस्टॉल किया जा रहा है, लेकिन अभी इसमें समय लगने वाला है। रात के समय जवानों ने ड्रोन को गिराने की कोशिशें की, लेकिन अधिक ऊंचाई होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद से पुलिस के साथ मिलकर लगातार एरिया में सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

बीते दिनों पंजाब पुलिस की तरफ से अमृतसर और गुरदासपुर में तीन लोगों को ड्रोन के साथ पकड़ा गया था।अटारी में दिन के समय भी ड्रोन उड़ता देखा गया। जिसके बाद से भारत की खुफिया एजेंसियों की थ्योरी फेल होती दिख रही है। अभी तक यही माना जाता था कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन के माध्यम से हथियार व नशे का सामान भेजते हैं। लेकिन पंजाब पुलिस ने तरनतारन के हवेलियां और अमृतसर के छेहर्टा से तीन युवकों को ड्रोन के साथ गिरफ्तार किया। अब पुलिस का अनुमान है कि यह युवक ड्रोन के माध्यम से नशा मंगवाते हैं।