गाजियाबाद: AC चलाकर कार में सो गया ड्राइवर, GPS की मदद से लोकेशन पर पहुंचा मालिक, शीशा तोड़कर देखा तो...
Driver found Dead in Car
Driver found Dead in Car: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक युवक गाड़ी में एसी चलाकर सो रहा था, लेकिन सुबह भी जब वह कार से बाहर नहीं आया तो लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद कार के शीशे को तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया. बाहर निकालने के बाद पता चला कि युवक की सांसें थम चुकी हैं और उसकी मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहली जांच में पुलिस को युवक की मौत का कारण कार में दम घुटना लग रहा है. पुलिस को आशंका है कि कार में पर्याप्त ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई.
एसी बंद होने से दम घुटा
पुलिस के मुताबिक, कार में पेट्रोल खत्म हो जाने से एसी बंद हो गई और ड्राइवर कल्लू दूबे उसी में सोता रह गया और उसके शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
डॉक्टरों के मुताबिक, जब कार में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलती तो कार्बन डाई ऑक्साइड गैस, कार्बन मोनो ऑक्साइड में बदल जाती है. कार्बन मोनो ऑक्साइज गैस जहरीली दवा है, जो जानलेवा होती है. इस गैस के संपर्क में आने से इंसान पहले बेहोश हो जाता है, उसके बाद धीरे-धीरे उसकी सांस की स्पीड धीमी हो जाने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. सबसे जरूरी बात यह है कि इस गैस की कोई गंध भी नहीं होती, जिससे आस-पास के लोगों को इसके होने का पता भी नहीं चल पाता है.
इस घटना का शिकार हुआ कल्लू हमीरपुर के रूरी गांव का रहने वाला है. कल्लू के साथ भी यही हो सकता है, कि कार में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा हो गई और कल्लू बेहोशी हुआ, जिसके बाद कार में दम घुटने से उसकी मौत हो गई.