टोलकर्मी को कार के बोनेट पर 1 किमी तक घसीट ले गया ड्राइवर, आगरा में दंबगई का वीडियो वायरल
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

टोलकर्मी को कार के बोनेट पर 1 किमी तक घसीट ले गया ड्राइवर, आगरा में दंबगई का वीडियो वायरल

Drags Employee on Bonnet for 1 KM

Drags Employee on Bonnet for 1 KM

Drags Employee on Bonnet for 1 KM: उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के खंडौली में कार हादसा हुआ है, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारी के घसीटे जाने की जानकारी सामने आई है. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक कार ड्राइवर ने खंडौली टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और एक कर्मचारी को बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा. 

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर मौके से फरार हो गया, उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

टोल प्लाजा कर्मियों से कार ड्राइवर की बहस

पुलिस के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे हुई और कार आगरा से मथुरा जा रही थी. खंडौली टोल प्लाजा पर ड्राइवर को बताया गया कि उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो गया है और उसे कैश पेमेंट करना होगा.

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर कार का ड्राइवर गुस्सा हो गया और टोल प्लाजा कर्मियों को गाली देने लगा. इसके बाद कार ड्राइवर बैरियर तोड़कर भागने लगा, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारी संतोष कुमार कार के सामने खड़ा होकर उसे भागने से रोकने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि जब ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम करने से मना कर दिया, तो संतोष कुमार खुद को बचाने के लिए बोनट पर कूद गया. करीब एक किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद टोल प्लाजा कर्मचारी कार से कूदने में कामयाब रहा, जबकि ड्राइवर फरार हो गया. हादसे की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.