शुक्र दोष से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये आसान उपाय

शुक्र दोष से मुक्ति पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये आसान उपाय

Shukra Dosh Upay

Shukra Dosh Upay

Shukra Dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मौजूद हर एक ग्रह का अपना अलग महत्व है. इन्हीं नौ ग्रहों, 12 भावों और 12 राशियों से मिलकर जातक की कुंडली में तरह-तरह के योग बनते हैं. कुछ योग ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति को अपार सफलता प्रदान करते हैं. वहीं कुछ योग ऐसे भी होते हैं, जिनसे जातक के जीवन में सिर्फ परेशानियां ही आती हैं. ये सभी योग ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करते हैं. नवग्रहों में से एक सुख-सुविधा देने वाला ग्रह शुक्र माना जाता है. यदि शुक्र कुंडली में शुभ स्थिति में है, तो जातक के लिए लाभकारी है परंतु अशुभ स्थिति में होने से इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी हैं, जिनके लिए भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पौद्दार(Astrologer Vinod Soni Pauddar) 5 छोटे-छोटे उपाय बता रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी के निमित्त भी उपाय किए जा सकते हैं. यहां जानिए छोटे-छोटे 5 उपाय. / Measures can also be taken for Goddess Lakshmi on Friday. Know here 5 small measures.

1. ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें

हर शुक्रवार शिवलिंग पर दूध और जल अर्पित करें, साथ ही ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें. इस मंत्र का जप कम से कम 108 बार करना चाहिए. मंत्र जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करना चाहिए.

2. दूध का दान करें / Donate milk

किसी गरीब व्यक्ति, जरूरतमंद या किसी मंदिर में दूध का दान करें.

3. सुहाग का सामान दान करें / Donate wedding supplies

पंडित जी के अनुसार शुक्रवार को किसी विवाहित स्त्री को सुहाग का सामान दान करें. सुहाग का सामान जैसे चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी. इस उपाय से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

4. शुक्र मंत्र का जप करें / chant shukra mantra

शुक्र से शुभ फल पाने के लिए शुक्रवार को शुक्र मंत्र का जप करें. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

शुक्र मंत्र / Shukra Mantra

द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:

5. इन वस्तुओं का दान / donation of these items

शुक्र ग्रह के लिए इन चीजों का दान भी किया जा सकता है. हीरा, चांदी, चावल, मिश्री, सफेद वस्त्र, दही, सफेद चंदन आदि. इन चीजों के दान से शुक्र के दोष कम हो सकते हैं.

यह पढ़ें:

षटतिला एकादशी व्रत आज, जानिए आज का पंचांग और राहुकाल

Guru Pradosh Vrat: गुरु प्रदोष व्रत पर जरूर करें श्री रुद्राष्टकम स्तोत्रम् का पाठ, होगी मनोकामनाएं पूर्ण

सात हस्त रेखाओं में छिपा होता है कैसा रहेगा आपका जीवन