Ditch are full of water in chamba region of Himachal

चम्बा में नालियों से पानी निकलने की सही व्यवस्था ना होने पर दरिया बनी सड़के:लोगो को करना पड़ रहा खासी परेशानी का सामना !

Ditches are full of water in chamba region of Himachal

DITCHES ARE FULL OF WATER COMING DIRECTLY TO ROADS IN CHAMBA REGION OF HIMACHAL

चम्बा में नाली के पानी की समस्या:

बारिश के दौरान चंबा शहर की व्यवस्थाएं व सुविधाएं भी सामने आ रही हैं जहां शहर की सड़के नाली के पानी से बढ़ती दिख रही हैं और हैरानी की बात तो ये है की इतना कुछ होने के बाद भी सरकार कोई भी क़दम उठाने में असमर्थ हैं। लोगो का कहना ये है की जब भी वो इन सड़कों से जाते है उनके जूतों में पानी तो भरता ही है साथ ही में कपड़े भी भीग जाते हैं। और ये पानी कोई साफ पानी नही हैं जिससे लोगो को तरह तरह की बीमारी होने का भी खतरा हैं।

लोगो का कहना, अक्सर गंदे पानी से बढ़ी रहती हैं सड़के 

ये पहली बार नही हैं की चम्बा जिले में सफाई को लेकर कई बार प्रश्न उठाए गए हैं। सड़कों से कूड़ा ना उठाना, गर्मियों के दिनो मे सड़कों पर कूड़ा होने की वजह से  मक्की मच्छर भी काफी पनपते हैं। नालिया साफ ना होने की वजह से बारिश के दिनो मे कूड़े के साथ नालियों में पानी भर जाता है जिससे की स्मेल आनी शुरू हो जाती हैं। साथ ही में बीमारियो का खतरा भी बढ़ जाता हैं।

अब समय हैं की विभागीय कार्यप्रणाली अपनी आँखें खोले और चम्बा शहर को साफ बनाने में जुट जाएं ताकि लोगो को इन आम दिखने वाली परेशानियों (जो की है नही) का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/19-old-boy-died-by-jumping-into-satluj-river

https://www.arthparkash.com/recruitment-will-be-done-on-various-posts-in-sub-employment-office-kupvi-and-chaupal

https://www.arthparkash.com/two-people-died-in-different-road-accident